MP Gazab Hai: हादसे रोकने के लिए भगवान की शरण में पहुंची टोल कंपनी,सड़क पर करवाया गंगाजल का छिड़काव और हवन
MP News: धार जिले के लेबड़ से लेकर रतलाम के जावरा तक फोरलेन के 125 किलोमीटर लंबे मार्ग पर अबतक हुई सड़क दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. पिछले दिनों एक ट्रक ने 5 लोगों की जान ले ली थी.
उज्जैन: सड़क दुर्घटना रोकने के लिए जब तमाम उपाय कर लिए इसके बाद भी सफलता नहीं मिली तो टोल कंपनी भगवान की शरण में पहुंची है. टोल एजेंसी ने 250 किलोमीटर तक गंगाजल से छिड़काव कराया.इसके अलावा दुर्घटना का शिकार हुए लोगों के लिए हवन और पूजा कराई.अब देखने वाली बात यह है कि टोल कंपनी की इस पहल का क्या असर होता है.
फोरलेन पर सड़क हादसे
फोरलेन का निर्माण होने के बाद कई मार्गों पर सड़क दुर्घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है.इन्हीं रास्तों में धार जिले के लेबड़ से लेकर रतलाम जिले के जावरा तक का फोरलेन भी शामिल है.इस 125 किलोमीटर के मार्ग में सैकड़ों लोग अबतक सड़क दुर्घटना का शिकार होकर अपनी जान गवा चुके हैं.पिछले दिनों रतलाम जिले के सातरुंडा इलाके में एक ट्रक ने पांच लोगों की जान ले ली थी.इन दुर्घटनाओं को टालने के लिए कई बार ब्लैक स्पॉट खोजे गए.इसके अलावा सड़क सुधारने के साथ-साथ स्पीड ब्रेकर, संकेतक, डिवाइडर आदि का भी खूब उपयोग किया गया,मगर दुर्घटनाओं में कमी नहीं आई.
इसके बाद टोल कंपनी ने बदनावर के समीप स्थित बोराली टोल टैक्स पर सुंदरकांड और हवन का आयोजन करवाया. इसके अलावा लेबड़ से लेकर जावरा तक पानी के टैंकर के माध्यम से पूरी सड़क पर दोनों तरफ गंगाजल का छिड़काव किया गया.
125 किलोमीटर का खतरनाक रास्ता
लेबर से नीमच जिले के नया गांव तक 300 किलोमीटर के फोरलेन से करीब 7000 वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं.इस मार्ग पर 125 किलोमीटर का रास्ता बेहद खतरनाक है. इस मार्ग में बेइंतहा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. यदि एक साल की बात की जाए तो यहां 300 से ज्यादा दुर्घटना हुई हैं. इसमें दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है. रतलाम के कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी ने पिछले दिनों इसी मार्ग पर एक ब्लैक स्पॉट को खत्म करवाया था.इसके अलावा अतिक्रमण हटवाया.
हवन और पूजा
टोल कंपनी के राजेश रामदे के मुताबिक गंगा नदी का जल भरवा कर मंत्रोचार के साथ इसका सड़क पर छिड़काव करवाया गया है ताकि इस मार्ग पर सड़क दुर्घटना का शिकार हुए लोगों की आत्मा को शांति मिल सके.इसके अतिरिक्त सुंदरकांड और हवन भी कराया गया है.उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए टोल कंपनी द्वारा टोल के आस पास अभियान भी चलाया जाता है.इसके अलावा पुलिस भी टोल के आसपस तेज गति से दौड़ रहे वाहनों के चालान करती है.इसके अतिरिक्त हवन और पूजा के माध्यम से भी भगवान से दुर्घटना टालने के लिए विनती की गई है.
ये भी पढ़ें