MP News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बंद पड़ी कोयला खदान में जहरीली गैस के रिसाव से मरने वालों की संख्या 7 हो गई है. खदान के अंदर से आज शनिवार को तीन शव और बरामद किए गए. वहीं एक दिन पहले यानी शुक्रवार को चार शव मिले थे. पुलिस के मुताबिक मरने वाले सभी लोग बंद कोयला खदान के अंदर कबाड़ चोरी करने घुसे थे. पुलिस ने साउथ सेंट्रल कोल फील्ड लिमिटेड (SECL) के खिलाफ लापरवाही का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. कहा जा रहा है कि खदान के अंदर 11 लोग घुसे थे जिनमें से 4 अभी भी लापता है.
शहडोल के एसपी प्रतीक कुमार ने बताया कि आज मनोज पादरी, रोहित और राजेश मिश्रा के शव निकाले गए हैं. ये तीनों युवक भी धनपुरी अंडर ग्राउंड कोयला खदान में कबाड़ चोरी करने गए थे. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 2023 को थाना धनपुरी क्षेत्रांतर्गत अंडर ग्राउंड माइंस में हुई 4 व्यक्तियों की मृत्यु से संबंधित प्रकरण की जांच हेतु स्पेशल टीम का गठन किया गया है.
SECL के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज
एसपी प्रतीक कुमार ने बताया कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच हेतु थाना प्रभारी धनपुरी रत्नांबर शुक्ला और बीट प्रभारी एएसआई गुलाम हुसैन को पुलिस लाइन में अटैच किया गया है. पुलिस ने इस मामले में एसईसीएल बुढ़ार ग्रुप प्रबंधन को भी लापरवाही के लिए दोषी माना है. पुलिस ने बताया कि प्रबंधन ने निष्क्रिय खदान का मुहाना बन्द करने में समुचित सावधानी नहीं बरती. इसके साथ जहरीली गैस रिसाव एवं बन्द खदान की सार्वजनिक सूचना तथा चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाये गये. यहां सुरक्षा हेतु गार्ड की व्यवस्था नहीं की गई थी. कॉलरी प्रबंधन द्वारा समुचित संरक्षण में प्रथमदृष्टया लापरवाही पाये जाने से धारा 304 ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.
खदान के बाहर खड़े चोरों के साथी ने पुलिस को दी जानकारी
यहां बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि 26 जनवरी की रात में 5 व्यक्ति लोहा कबाड़ निकालने के लिये धनपुरी की बंद पड़ी भूमिगत खदान के अन्दर घुसे थे. खदान के अन्दर जहरीली गैस का फैलाव होने से सभी उसकी चपेट में आ गये. दूसरे दिन तड़के हजारी कोल, कपिल विश्वकर्मा, राहुल कोल और राज महतो के शव खदान से बाहर निकाले गए. घटना की सूचना उनके पांचवें साथी ने पुलिस को दी जो खदान के बाहर रखवाली कर रहा था.
कबाड़ी के कहने पर चोरी करने गए थे ये लोग
शहडोल एसपी प्रतीक कुमार ने बताया कि अनूपपुर के कबाड़ी राजा मुसलमान के कहने पर ये लोग धनपुरी थाना क्षेत्र में साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड (SECL) की बंद पड़ी धनपुरी यूजी माइंस में कोयला और कबाड़ चोरी करने गए थे. शहडोल पुलिस ने अपील की है कि कॉलरी क्षेत्रांतर्गत बंद पड़ी भूमिगत खदानों और प्रतिबंधित क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से प्रवेश न करें.
यह भी पढ़ें:
MP: लहसुन के बाद अब इस फसल ने किसानों को रुलाया, अन्नदाता सड़कों पर फेंकने को हो रहे मजबूर