सागर: सिंधिया समर्थक और शिवराज सरकार के परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई हीरा सिंह सागर जिला पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं. बीजेपी के परिवारवाद के खिलाफ नीति के उलट सागर में निर्णय हुआ. हीरा सिंह पूरे प्रदेश में निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य बनने वाले एक मात्र नेता थे. बीजेपी जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने गुरुवार रात में ही पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया था. यहां काँग्रेस समर्थित छह जिला पंचायत सदस्य चुने गए थे. लेकिन किसी ने फार्म नहीं डाला. इसी तरह जिला पंचायत के उपाध्यक्ष पद पर देवेंद्र सिंह ठाकुर निर्विरोध चुने गए. सागर जिला में कुल 26 जिला पंचायत सदस्य है. 


हीरासिंह को मिला तीन मंत्रियों का साथ 


अपने जीवन का पहला राजनीतिक चुनाव लड़ रहे हीरा सिंह को जिला पंचायत का अध्यक्ष बनाने पहले से तैयारियां थीं. परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने साथ ही  सागर जिले से दोनों मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह का सहयोग मिला. तीनों मंत्रियों का साथ उनको निर्विरोध बनाने में सफल रहा है. इसके पहले नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के भतीजे अशोक सिंह की पत्नी दिव्या सिंह जिला पंचायत की अध्यक्ष थीं. अशोक सिंह ने भी हीरासिंह को समर्थन देते हुए चुनाव नही लड़ा. 


मंत्री गोपाल भार्गव रहे पूरे समय 


कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव की भूमिका सर्वसम्मति से बनाने में अहम रही. मंत्री भार्गव और जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया के साथ 24 जिला पंचायत सदस्यों की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति हीरा सिंह के नाम पर बनी. करीब एक ढेड़ दर्जन जिला पंचायत सदस्यों को धार्मिक यात्रा पर मथुरा वृंदावन भेजा गया. शुक्रवार को अध्यक्ष के चुनाव में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव सागर आए और लगातार पूरे चुनाव पर नजर बनाए रखी. अंत में मंत्री गोपाल भार्गव और गोविंद राजपूत जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे. वहां चुनाव प्रक्रिया चल रही थी. विजेता अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को बधाई दी. 
गोविंद राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है सबका साथ सबका विकास हो. इसी के अनुरूप यहां चुनाव शांति पूर्वक हुए हैं. हम तीनों मंत्रियों की इच्छा थी कि चुनाव निर्विरोध हो. सामाजिक समरसता बनी रहे. सभी के प्रयासों से सफलता मिली है. 


कलेक्टर ने दिया जीत का प्रमाणपत्र


कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत और उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर को निर्वाचन संबंधी प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र सहित सम्पूर्ण सागर का पूर्ण विकास किया जाएगा. राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजनाओं का अक्षरशः पालन करते हुए जिले के संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास किया जाएगा. इसके बाद विजय जुलूस निकाला गया. लोगों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया. 


यह भी पढ़ें


MP News: रंग लाती दिख रही उमा भारती की शराबबंदी की मुहिम, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- अब उनसे लेंगे सलाह


Jabalpur News: इनकम टैक्स चुकाने वाले भी ले रहे थे PM किसान सम्मान निधि, प्रशासन ने किया योजना से बाहर, रिकवरी भी होगी