Madhya Pradesh News: संविधान में कानून सबके लिए बराबर है चाहे वह आम हो या खास, लेकिन धरातल पर खास लोगों के लिए कानून कोई मायने नहीं रखता है. दरअसल, प्रभारी मंत्री द्वारा परिवहन कानून तोड़ने का नजारा भिंड में देखने को मिला, जहां पर प्रभारी मंत्री गोविंद राजपूत और उनका ड्राइवर बिना सीट बेल्ट लगाए लग्जरी गाड़ी में चलते हुए दिखे. वहीं जब बिना सीट बेल्ट लगाए प्रभारी मंत्री गोविंद राजपूत गाड़ी में यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए आए तो परिवहन अधिकारी भी मौके पर मौजूद थीं.
परिवहन अधिकारी ने थामाया फूलों का गुलदस्ता
अधिकारी ने प्रभारी मंत्री को फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया और हाथ भी जोड़े, लेकिन जब परिवहन अधिकारी से मंत्री द्वारा सीट बेल्ट लगाने के कानूनी उल्लंघन के बारे में जुर्माने की कार्रवाई के बारे में पूछा गया तो वह सवाल को टाल कर गोलमोल जवाब देते हुए आगे निकल गई. दरअसल, प्रभारी मंत्री गोविंद राजपूत एक दिवसीय दौरे पर भिंड पहुंचे थे, जहां पर वह योजना समिति की बैठक लेने के बाद निकलने वाले थे उसी समय स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. इस समय जिला परिवहन अधिकारी स्वाति पाठक भी मौजूद थी. उन्होंने भी परिवहन मंत्री भिंड प्रभारी गोविंद राजपूत को गुलदस्ता भेंट कर दोनों हाथ जोड़ें,
RTO ने नहीं दिया जवाब
वहीं जब स्वाति पाठक से मीडिया ने परिवहन मंत्री और उनके वाहन चालक द्वारा सीट बेल्ट ना पहन कर गाड़ी चलाने पर जुर्माने की कार्रवाई करने के मामले में पूछा, तो वह गोलमोल जवाब देते हुए कि मंत्री अभी गए नहीं है कहकर आगे निकल गई. जबकि, आम आदमी चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट ना लगाए या कागजात ना रखें या दो पहिया वाहन पर हेलमेट न लगाए तो परिवहन विभाग यातायात नियमों के तहत हजारों रुपये का जुर्माना कर देता है. वहीं मंत्री और उनके चालक द्वारा खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने पर भी किसी प्रकार का चालान ना होना सबके लिए कानून बराबर किस प्रकार हो सकता है. खास लोगों के लिए कानून कोई मायने नहीं रखता यह भिंड में खुलकर सामने आ गया है.