Madhya Pradesh News: प्रकृति से छेड़छाड़ करने वालों को कभी-कभी प्रकृति भी मौके पर ही सजा देती है. मध्य प्रदेश के सागर (Sagar) में एक पेड़ काटने वाले को प्रकृति ने ही सजा दे दी. सागर जिले के देवरी के जंगल में एक व्यक्ति सागौन का पेड़ काटने पहुंचा. जब वह पेड़ काट रहा था तो उसी दौरान ऊपर का कटा हुआ हिस्सा उसके ऊपर गिर गया. इस दौरान पेड़ से दबने की वजह से उसकी मौत हो गई. पर्यावरण के प्रति जागरूक लोगों को यह प्रकृति का न्याय भी दिख रहा है. 


कटकर गिरा ऊपर 
सागर जिले के देवरी क्षेत्र के गौरझामर रेंज में वन भूमि पर सरकारी प्लांटेशन में हरे-भरे सागौन के पेड़ लगे हुए हैं. गौरझामर रेंज की गोपालपुरा बीट के ग्राम चोरधबई में स्थित शासकीय प्लांटेशन में लगे सागौन के पेड़ पर करीब 11 फुट की ऊंचाई पर चढ़कर पेड़ की टहनी पर बैठकर कुल्हाड़ी से सागौन के पेड़ को काट रहा था. उसी दौरान पेड़ का ऊपरी हिस्सा कट कर उसके ऊपर आ गिरा. पेड़ के टूटे हिस्से से दबकर उसकी मौत हो गई. इस घटनाक्रम को लोग प्रकृति से छेड़छाड़ की सजा भी कह रहे हैं.


Jabalpur News: अगर नहीं करवाया यह काम तो जबलपुर के हजारों किसानों को नहीं मिलेगी पीएम-केएसएन की किस्त, प्रशासन ने दी यह सलाह


पुलिस ने क्या बताया
इस मामले में पुलिस का कहना है कि, जब गांव के लोग दोपहर के करीब जंगल में लकड़ी बीनने गए तब उनके द्वारा घटना की सूचना ग्रामिणों को दी गई. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.


MP Municipal Election Results Live: जहां हुआ दंगा वहां से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के तीन उम्मीदवार जीते, रीवा पर कांग्रेस का कब्जा