MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस पर पारंपरिक नृत्यों की प्रस्तुति देने पहुंचे जनजातीय कलाकारों से भेंट की. इस दौरान सीएम ने घोषणा की कि पद्म श्री की तरह राज्य में नृत्य व कला के क्षेत्र में पुरस्कार स्थापित किया जाएगा.


मुख्यमंत्री ने कहा कि कोशिश होगी की हर साल एक नवंबर को MP दिवस के दिन कलाकारों को इससे सम्मानित किया जाए. उन्होंने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस पर प्रस्तुतित देने वाले सभी कलाकारों को 5-5 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.


जनजातीय समुदाय के बेहतरीन कलाकारों को हर साल 1 नवंबर को किया जाएगा सम्मानित


मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी की प्रस्तुति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी गदगद कर दिया. मोदी कला के पारखी हैं. उन्होने ढूंढ-ढूंढ कर कलाकारों का सम्मान किया है. मध्य प्रदेश भी कला का सम्मान करता है. इसलिए हर साल कलाकारों के सम्मान में पद्मश्री की तरह मध्य प्रदेश का राजा संग्राम सिंह पुरस्कार स्थापित किया जाएगा. इस सम्मान से जनजातीय समुदाय के नृत्य, संगीत और अन्य कलाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को 1 नवंबर  को स्थापना दिवस के दिन नवाजा जाएगा.






 


सभी कलाकारों का स्वागत कर हूं बेहद खुश


सीएम ने कहा कि आप सभी कलाकारों का स्वागत करके मैं बहुत प्रसन्न हूं. इतने बेहतरीन कलाकार प्रदेश के हर जनजाति वर्ग से आए हैं. ऐसे में मामा से मिले बिना कैसे जा सकते हैं. आप सभी का दिल से स्वागत है.


ये भी पढ़ें


Bihar Liquor Ban: जहां हो रही उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक उसी के बगल में मिली शराब की खाली बोतलें, फिर ‘फंसे’ नीतीश कुमार


Lucknow University B.Ed Counselling 2021: लखनऊ यूनिवर्सिटी के माइनॉरिटी कॉलेजेस में अलग से होगी बीएड काउंसलिंग, आज से आरंभ हुए आवेदन