Khandwa Crime News: खंडवा में नाबालिग आदिवासी बच्ची की जहर के असर से मौत हो गई है. चार बदमाशों ने बच्ची को घर से अगवाकर जबरदस्ती जहर पिला दिया था. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि माता-पिता के बयान में विरोधाभास मिल रहा है. चार लोगों के बारे में अभी तक जानकारी नहीं है. बच्ची भी बदमाशों को नहीं जानती थी. बदमाशों ने बच्ची के मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. बच्ची की बॉडी पर खून के निशान बरामद हुए थे. लेडी डॉक्टर ने जांच करने के बाद मासिक धर्म में निकलने वाले खून की पुष्टि की थी. पुलिस घटना की जांच बारीकी से कर रही है. 


जहर के असर हुई आदिवासी बच्ची की मौत


जावर अंतर्गत ग्राम जावर के गोहलारी रोड पर आदिवासी समाज रहता है. एक परिवार बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत जावर थाने में दर्ज करवाने पहुंचा था. पुलिस ने परिजनों से बच्ची की उम्र संबंधी दस्तावेज मांगे. दस्तावेज लेने घर जाने पर परिजनों को बच्ची के खेत में बेहोश पड़े होने की जानकारी मिली. मौके पर पहुंचे परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्ची को भर्ती कराया. पुलिस ने प्राइवेट पार्ट पर ब्लीडिंग देखकर रेप की आशंका जताई. बच्ची को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. शाम 6 बजे के करीब जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया. डॉक्टरों की कोशिश के बावजूद देर रात आदिवासी बच्ची ने ने दम तोड़ दिया. 


घर से उठाकर 4 बदमाश खेत में ले गए थे


जानकारी के मुताबिक मरने से पहले 17 साल की आदिवासी बच्ची ने पुलिस को दिए बयान में घटना की जानकारी दी थी. उसने कहा था कि चार लोग घर से उठाकर पास के खेत में ले गए और जहर पिला दिया. बच्ची ने रेप जैसी घटना से इनकार कर दिया था. महिला डॉक्टर ने भी पुष्टि की थी कि प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग निकलने की वजह मासिक धर्म है. पिता ने पुलिस को बताया कि बच्ची शनिवार की रात से गायब थी. परिवार के अन्य सदस्य कुछ ओर कहानी बता रहे हैं. अब पुलिस ने बच्ची के बयान को आधार मानकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.  


एसपी ने बताया कि आदिवासी बच्ची की अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली थी. अस्पताल से पहले पिता जावर थाने में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने आए थे. पुलिस ने बच्ची का बयान लिया था. बयान में उसने शाम में खेत जाने की जानकारी दी थी. चार लोगों ने दूसरी जगह ले जाकर बच्ची को जहर पिलाया था. बच्ची ने रेप जैसी घटना से इंकार किया था. उसके बयान को आधार मानते हुए हम मामले की जांच कर रहे हैं. पता चला है कि देर रात बच्ची की मौत हो चुकी है. शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की तफ्तीश करेंगे. 


MP News: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का दावा, एक साल में मारे गए छह इनामी नक्सली, प्रदेश से अभी गया नहीं है कोरोना