नौकरी दिलाने के नाम पर आदिवासी महिला से गैंगरेप, काम की तलाश में आई थी इंदौर
MP News: महिला की भाषा को पुलिसकर्मी और अधिकारी समझ नहीं पाए. इसके बाद दूसरे थाने के एएसआई से मदद ली फिर मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Madhya Pradesh News: मंडला की रहने वाली विवाहित महिला के साथ उज्जैन में दो लोगों ने गैंगरेप का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पंवासा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. महिला और उसके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से पुलिस ने आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराकर उनकी मदद भी की.
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मंडला की रहने वाली आदिवासी महिला अपने पति के साथ काम की तलाश में इंदौर आई थी. इंदौर में मोबाइल खो जाने और कोई परिचित ना मिलने की वजह से दोनों उज्जैन आ गए. उज्जैन में उनकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई जिसने उन्हें खेत में चौकीदारी का काम दिलाने का भरोसा दिलाया. वह मोटरसाइकिल पर बिठाकर दोनों पति-पत्नी को ताजपुर के जंगल में ले गया.
महिला को खेत पर बने कमरे में रुकवा दिया और उनके पति को किराने का सामान लेने के लिए दुकान पर भेज दिया. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर बदमाश ने अपने एक साथी के साथ मिलकर महिला के साथ गैंगरेप किया. इस घटना के बाद पीड़ित महिला उज्जैन के पंवासा थाने पहुंची और अपनी भाषा में अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी.
महिला की भाषा को करना पड़ा ट्रांसलेट
महिला की भाषा को पुलिसकर्मी और अधिकारी समझ नहीं पाए. इसके बाद मंडला इलाके के रहने वाले चिमनगंज मंडी थाने के एएसआई दिनेश बरकड़े की मदद ली गई. उन्होंने महिला से उनकी भाषा में बात की और फिर मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों को संरक्षण देने वाले दो लोगों की तलाश
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि रेप के आरोपियों को संरक्षण देने वाले दो आरोपियों को भी इस घटनाक्रम में मुलजिम बनाया गया है. उन दोनों आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित परिवार काफी गरीब और परेशान था. पुलिस ने दैनिक जीवन की वस्तुओं को दिलाया. उनके लिए चौकीदारी अन्य काम भी पुलिस द्वारा खोजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें
मुख्यमंत्री के शहर उज्जैन में योग दिवस की धूम, कलेक्टर-एसपी, सांसद और विधायक ने किया योगाभ्यास