Indore Suicide Case: इंदौर के लसुड़िया में कर्ज से परेशान महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जानकारी के अनुसार महिला हाईप्रोफाइल लाइफ स्टाइल जीने की आदी थी. फंड चलाने में हुए घाटे से महिला पर कर्ज बढ़ गया था. घटना स्कीम नंबर 114 की कंचन विहार कॉलोनी की है. महिला करुणा शर्मा पति उत्तम शर्मा के साथ रहती थी. पति ने मंगलवार दोपहर फोन लगाया. करुणा ने पति का कॉल रिसीव नहीं किया. चिंतित पति ने अपने मोबाइल पर घर में लगाए गए सीसीटीवी की रिकार्डिंग देखी. रिकॉर्डिंग देखकर पति के होश उड़ गए. पत्नी करुणा फांसी के फंदे पर लटकी हुई दिखाई दी.


कर्ज से परेशान महिला ने की खुदकुशी


उत्तम ने फौरन पड़ोसियों को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी. पड़ोसी गेट का ताला तोड़कर भीतर घुसे और करुणा को फंदे से नीचे उतारकर घर के सामने रहने वाली एक नर्स को बुलाया. नर्स ने नब्ज की जांच करने के बाद करुणा के दम तोड़ने की पुष्टि की. लसूडिया थाना का जांच अधिकारी संजय कुशवाह ने बताया कि सूचना आई थी की महिला ने फांसी लगाई गई है. मौके पर पहुंचकर महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. घटनास्थल से सात पेज का सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है.


Jabalpur News: महिला और किशोरी को बचाने के लिए आरपीएफ के जवानों ने लगाई जान की बाजी, देखें Video


घटना घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद


सुसाइड नोट में महिला ने आत्महत्या करने की बात कबूल की है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला फंड चलाती थी और घाटा होने के चलते करोड़ों रु का कर्ज होने की बात सामने आई है. महिला ने परिचितों के लाखों रुपये लगवा दिए थे, लेकिन पैसे लौटाए नहीं जा रहे थे. परिचित पैसों के लिए दबाव बना रहे थे. कर्ज से परेशान महिला ने जानलेवा कदम उठाया लिया. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पूरी घटना घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. फुटेज में देखा जा सकता है कि महिला ने फांसी लगाने से पहले सुसाइड नोट लिखा. फिर एक स्टूल पर खड़े होकर कमरे में लगे पंखे से साड़ी का फंदा बनाया और उस पर झूल गई. कुछ ही मिनटों में तड़पते हुई महिला की जान जाती देखी जा सकती है.