Chhindwara News: छिंदवाड़ा (Chhindwara) में शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर दबंगों ने ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) की बेरहमी से पिटाई कर दी. मारपीट सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में कैद हुई है. मामला अमरवाड़ा थाना अंतर्गत जुन्गावानी टोल प्लाजा का है. पुलिस के मुताबिक लाठी-डंडों, लात, घूसों से ट्रक ड्राइवर को आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने पीट दिया. 1 जुलाई 2022 की दबंगई का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने लगभग आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को इस घटना में शामिल चार अन्य दबंगों की तलाश है.


शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर ट्रक ड्राइवर की पिटाई


एसडीओपी अमरवाड़ा रविंद्र मिश्रा के मुताबिक नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ड्राइवर नरसिंहपुर से छिंदवाड़ा की ओर आ रहा था. जुन्गावानी टोल प्लाजा के पहले सड़क पर बाइक सवार कुछ युवकों ने ड्राइवर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक नहीं रुका. ड्राइवर युवकों की मंशा को भांप चुका था और ट्रक लेकर टोल प्लाजा आ गया. टोल प्लाजा पर पहले से घात लगाए बैठे युवकों ने ट्रक ड्राइवर से शराब पीने के लिए पैसे मांगे. इंकार करने पर लाठी-डंडों और लात घूंसों से दबंगों ने ट्रक ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी.


Sagar News: स्मार्ट सिटी सागर में दो घंटे की बारिश ने खोली काम की पोल, कॉलोनियों और घरों में भरा पानी, डूबी सड़कें


सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा


सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि लाठी, डंडों, लात और घूंसों से आरोपी ट्रक ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. दबंगों की पिटाई से ट्रक ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं. ट्रक ड्राइवर की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अमरवाड़ा पुलिस ने लगभग 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और चार अन्य की तलाश की जा रही है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव हो रहे हैं. ऐसे कड़े पहरे में दबंगों की दबंगई पुलिस की रात्रि गश्त और संवेदनशीलता पर सवाल उठाती है.


Mandsaur News: इंस्पेक्टर पर चाकू से हमला करने वाले लुटेरे गिरफ्तार, पनाह देने वालों के घर पर चला बुलडोजर