MP News: पीआरओ दफ्तर से कांग्रेस पार्टी के खिलाफ एक ट्वीट पर बवाल, सांसद तन्खा ने पूछा क्या सरकारी नौकरों को है इसकी छूट
Neemuch News: नीमच के पीआरओ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कांग्रेस के खिलाफ लिखे ट्विटर पर बवाल मच गया है. राज्य सभा सदस्य विवेक तन्खा ने इस पर सख्त ऐतराज जताया है.
Neemuch PRO Tweet: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच (Neemuch) में एक सरकारी दफ्तर के ट्विटर हैंडल से कांग्रेस (Congress) के खिलाफ टिप्पणी पर राज्य सभा सदस्य विवेक तन्खा ने सख्त ऐतराज जताया है. तन्खा ने ट्वीटर पर ही रिप्लाई करते हुए पूछा है कि, 'क्या शिवराज सरकार में सरकारी नौकरों को इसकी छूट है?'
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री नकुल दुबे के कांग्रेस शामिल होने पर मध्य प्रदेश के नीमच जनसंपर्क कार्यालय के पीआरओ की प्रतिकूल टिप्पणी ने कांग्रेस को नाराज कर दिया है. कांग्रेस सांसद व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने पूछा है कि एक सरकारी नौकर ने कांग्रेस के खिलाफ ऐसी टिप्पणी करने की हिम्मत कैसे की? तन्खा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "पीआरओ एक सरकारी नौकर है. उसने कांग्रेस के विरूद्ध यह ऑफिसियल पोस्ट करने की हिमाकत कैसे की? क्या शिवराज सिंह चौहान की सरकार में सरकारी नौकरों को इसकी छूट है? एक दिन यह व्यक्ति इस कृत्य के लिए दंडित होगा."
MP News: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाला तो होगी जेल, जानें कहां जारी हुआ यह आदेश
कार्यालय के ट्विटर हैंडल ने ये लिखा
दरअसल पूर्व मंत्री नकुल दुबे के कांग्रेस में शामिल होने के बाद युवक कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और नकुल दुबे की तस्वीर के साथ उनका पार्टी में स्वागत किया था. इसी ट्वीट के जवाब में जनसंपर्क कार्यालय, नीमच के पीआरओ ने लिखा, "बुझे हुए चिरागों से रोशनी नहीं आती है, कांग्रेस एक डूबता जहाज है." सरकारी कर्मचारी की इस टिप्पणी से कांग्रेस आग बबूला है.