Madhya Pradesh News: इंदौर हमेशा से नवाचार और रिकॉर्ड कायम करने का जुनून रखता है. ऐसा ही कुछ नया रिकॉर्ड एक बार फिर बनाने के लिए शहरवासी तैयार हैं, जहां एक दो हजार नहीं बल्कि 25 हजार महिलाएं साड़ी पहनकर वॉक करने वाली हैं. इससे पहले ऐसा रिकॉर्ड सूरत और पुणे के नाम है, लेकिन वहां ये संख्या काफी कम है. इंदौर में 25 हजार महिलाओं को लाकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया जाएगा.
कलेक्टर इंदौर आशीष सिंह ने बताया कि ये अपने आप में अनूठा रिकॉर्ड होगा, जहां इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं इकठ्ठे होकर आयोजन में भागीदारी करेंगी. वहीं ये आयोजन केंद्र की मंशानुरूप किया जा रहा है. परम्परागत वेषभूषा (साड़ी) में इंदौर में 7 मार्च को महिलाओं की वॉकथॉन होगी. वॉकेथान में 25 हजार से अधिक महिलाएं भाग लेंगी.
आयोजन में होंगे सीएम मोहन यादव शामिल?
संभागायुक्त मालसिंह और कलेक्टर आशीष सिंह ने नेहरू स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. वहीं राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार भी मौजूद रहीं. यह वॉकथॉन 7 मार्च को शाम 4 बजे से प्रारंभ होगी, नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होकर पुन: नेहरू स्टेडियम में ही संपन्न होगी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शामिल होने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है.
इंदौर एक नया रिकॉर्ड स्थापित करने जा रहा है. यहां 25 हजार महिलाएं एक साथ साड़ी पहन कर वॉक करने वाली हैं. अनूठे मैराथन में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा को प्रमोट करेंगी. जानकारी के मुताबिक आयोजन इंदौर के नेहरू स्टेडियम में होगा. जो महिला दिवस के एक दिन पहले यानी 7 मार्च को किया जाएगा. इसके लिए तैयार ही शुरू हो गई है और सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं.
तैयारियों का लिया गया जायजा
इंदौर में 7 मार्च को परम्परागत वेषभूषा (साड़ी) में महिलाओं की वॉकथॉन होगी. इस वॉकेथॉन में 25 हजार से अधिक महिलाएं साड़ी पहनकर शामिल होंगी. इस अनूठे और अभिनव आयोजन की व्यापक तैयारियां जारी है. आज सोमवार (4 मार्च) को संभागायुक्त मालसिंह, कलेक्टर आशीष सिंह ने नेहरू स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार भी मौजूद थी. इस मौके पर ट्रॉफिक डीसीपी मनीष अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह, आयुक्त हथकरघा मोहित बुंदास सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: MP News: वन विभाग के निलंबित कर्मचारी के सुसाइड नोट से मचा हड़कंप, सीनियर अधिकारी पर लगाए ये गंभीर आरोप