Jabalpur Crime News: जबलपुर में दिन दहाड़े गार्ड की हत्या कर एटीएम कैश वैन से 33 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जबलपुर से लेकर बनारस तक सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस आरोपियों का सुराग लगा पाई. शहर में 12 दिन पहले हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी सगे भाई हैं और जिन्हें बनारस से गिरफ्तार किया गया. 


पुलिस ने बरामद किया कैश
जबलपुर पुलिस ने तिलहरी इलाके में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम के सामने दिन दहाड़े सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर के गंगापुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की रकम करीब 32 लाख 98 हजार रुपए बरामद कर ली है. इसके साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई बाइक को भी बरामद कर लिया है.


बनारस के रहने वाले हैं आरोपी
जबलपुर के आईजी उमेश जोगा के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के नाम मनोज पाल और सुनील पाल है, जो सगे भाई हैं. दोनों मूलतः उत्तर प्रदेश के बनारस के रहने वाले हैं. आरोपी पिछले कई सालों से जबलपुर में ही अपने चाचा के पास रह रहे थे. दोनों ने जबलपुर में ही रहकर पढ़ाई की थी, इसीलिए वे यहां के हर इलाके से वाकिफ थे. पुलिस के मुताबिक दोनों सगे भाइयों ने आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था.आरोपी दिसंबर में बनारस से जबलपुर आ गए थे और तभी से लूट करने की फिराक में थे.


इसलिए शनिवार को दिया वारदात को अंजाम
आईजी जोगा ने बताया कि आरोपी मनोज और सुनील घटना में इस्तेमाल दोनों पिस्तौल बनारस से खरीद कर लाए थे और तिलहरी स्थित एटीएम की पिछले कई महीनों से लगातार रैकी कर रहे थे. मनोज और सुनील ने एटीएम में कैश भरने वाली प्राइवेट एजेंसी एसआईएस की वैन को लूटने की योजना को अंजाम देने के लिए 11 फरवरी शुक्रवार का दिन चुना. शनिवार और रविवार की छुट्टी होती है और शुक्रवार के दिन एटीएम में ज्यादा पैसे डाले जाते हैं. 


सीसीटीवी से मिली मदद
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद 12 फरवरी यानी शनिवार की दोपहर बाइक से ही बनारस रवाना हो गए थे. पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाशी शुरू की और इसी से जानकारी लगी कि दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश की ओर रवाना हुए हैं. जबलपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश की पुलिस की मदद से आरोपियों की पहचान की और बनारस से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.


गार्ड को मारी गोली 
जबलपुर के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि यह हमारे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण टास्क था और आखिरकार आरोपी खोज निकाले. आरोपियों ने कुल 33 लाख रुपए लूटे थे जिनमें से वे महज 2 हजार रुपए ही खर्च कर पाए थे. आरोपियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए कैश वैन के दो गार्डस को गोली मारी थी जिसमें से एक गार्ड राजबहादुर की मौत हो गई थी. यह पूरी वारदात बैंक के एटीएम में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई थी.


ये भी पढ़ें


Rewa News: दूल्हन ने किया शादी से इन्कार, फिर बारात को बंधक बनाकर की गई पिटाई, पढ़ें पूरा मामला


Jabalpur News: एक नंबर बढ़ाने के लिए छात्र ने MP बोर्ड को हाईकोर्ट में घसीटा, आखिरकार 3 साल बाद मिली जीत