इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर की लसूड़िया थाना पुलिस ने चैन स्नेचिंग (Chain Snatching) करने वाली दो युवतियों सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई युवतियों ने दो दिन पहले लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक महिला के गले से सोने की चेन खींच ली थी. इस घटना के बाद से वो फरार हो गई थीं.पूछताछ में इन बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वो ब्राउन शूगर खरीदने के लिए छिनौती की वारदात को अंजाम देते हैं. गिरफ्तार युवक अभी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है.


किस घटना के बाद पुलिस ने की गिरफ्तारी


यह पूरी घटना दो दिन पहले  लसूड़िया थाना क्षेत्र की स्कीम नम्बर 114 की है. वहां एक महिला के गले से चैन स्नेचिंग की घटना हुई थी.इसकी शिकायत पीड़ित महिला ने लसूड़िया पुलिस को की गई थी.


लसुड़िया थाना प्रभारी संतोष दूधी के अनुसार शिकायत के बाद पुलिस ने स्कीम नम्बर 114 से लेकर मेघदूत नगर तक सीसीटीवी फुटेज खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में दो युवती और एक युवक संदिग्ध दिखे. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की. इस टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों युवतियों ने चैन स्नेचिंग करना कबूल कर लिया. पुलिस ने दोनों युवतियों से महिला के गले से लूटी हुई चेन भी जब्त कर ली. पूछताछ में पता चला कि एक महीने पहले ही इस मामले का मुख्य आरोपी रीत चौकसे उर्फ प्रीत मालवीय छूटा था. जेल से रिहा होने के बाद वह अपनी दो महिला साथियों निशा व पीयूष के साथ लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने लगा था.


पूछताछ में बदमाशों ने क्या बताया है


इन तीनों बदमाशों ने लसूडिया क्षेत्र में 5 घटनाएं करना कबूल की हैं. इन लोगों ने बताया कि वे लूटे हुए चेन को बेचकर उससे ब्राउन शुगर खरीदकर नशा करते थे. उन्होंने बताया कि वो एक दिन में ही 5 से 10 हजार रुपये तक का नशा करते थे.पुलिस इन युवक-युवतियों से क्षेत्र में हुई अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है. उसका मकसद अन्य मामलों का पर्दाफाश करना है. 


ये भी पढ़ें


Jabalpur News: बारिश के थमने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस, बंद किए गए बरगी बांध के चार गेट


MP News: एमपी सरकार के इस रवैये से नाराज हुआ हाईकोर्ट, कहा CBI या SIT को सौंप देंगे जांच, जानें-पूरा मामला