Ujjain News: उज्जैन में दो नकाबपोश महिलाओं ने सर्राफा व्यापारी को लगाई साढ़े तीन लाख की चपत, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत
Ujjain Crime News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक सर्राफा व्यापारी की दुकान से दो नकाबपोश महिलाओं ने साढ़े तीन लाख रुपये के गहने चोरी कर लिए. आरोपियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई.
MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में दो नकाबपोश महिलाओं (Masked Women) ने पांच मिनट में एक जौहरी (Jeweler) के साढ़े तीन लाख रुपये के गहनों (Jewelry) पर हाथ साफ कर दिया. शातिर अपराधियों की करतूत सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई. माधव नगर पुलिस (Madhav Nagar Police) आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. वहीं, जौहरी की दुकान में हुई चोरी का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब देखा जा रहा है.
पुलिस का क्या कहना है
माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि दो महिलाएं उज्जैन के फ्रीगंज स्थित एक सर्राफा व्यापारियों की दुकानों में घूम-घूमकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रही थीं. उन्होंने कई दुकानों में सोने और चांदी के जेवर देखे लेकिन व्यापारियों की मुस्तैदी की वजह से कामयाब नहीं हो पाई, लेकिन बाद में श्रीराम ज्वैलर्स नामक दुकान पर वे अपने मंसूबे में कामयाब हो गईं.
यह भी पढ़ें- Ujjain News: एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी के खिलाफ 31 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत, इस फिल्म से जुड़ा है मामला
आरोपियों ने ऐसे चुराए गहने
दुकान में महिलाओं ने व्यापारी से सोने की चूड़ियां दिखाने को कहा. व्यापारी जब सोने के चूड़ियां दिखा रहा था, उसी समय आरोपी महिला ने एक जोड़ी चूड़ी नजर बचाकर अपने बैग में रख लिए. इसके बाद वे दोनों जेवर पसंद नहीं आने का बहाना बनाकर दुकान से रफूचक्कर हो गईं. बाद में व्यापारी चोरी का एहसास हुआ. इसके बाद सीसीटीवी को खंगाला गया. सीसीटीवी में महिलाएं चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए कैद हो गई थीं. बाद में व्यापारी ने माधव नगर थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया.
माधव नगर थाना प्रभारी के मुताबिक, दोनों आरोपी महिलाओं की तलाश की जा रही है. इसी बीच चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चोरी किए गए सोने के जेवर की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये आंकी जा रही है.