जबलपुर: गोल्ड और शेयर ब्रोकर का काम करने वाले एक शख्स की हत्या के मामले में जबलपुर पुलिस ने अहम खुलासा किया है. एक हफ्ते पहले हुई इस वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि मृतक के ही करीबी दोस्त ने अपने एक साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दरअसल, हत्या के प्रयास के मामले में मृतक जयदीप राठौर (42 वर्ष) और एक आरोपी को कटनी की जिला अदालत से सजा मिली थी. सजा के बाद जयदीप ने अपनी जमानत तो करा ली, लेकिन अपने साथी सिद्धार्थ श्रीवास्तव की जमानत कराने में उसने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.


इस मामले में पुलिस का क्या कहना है


एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक 2017 में जयदीप राठौर और सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने कटनी में हत्या के प्रयास की वारदात को अंजाम दिया था. उस समय जयदीप ने सिद्धार्थ को भरोसा दिलाया था कि वह उसकी जमानत में मदद करेगा और जल्द से जल्द जेल से छुड़ा लेगा, लेकिन बाद में उसने सिर्फ अपनी ही जमानत कराई. इस वजह से सिद्धार्थ श्रीवास्तव को लंबे समय तक जेल की सलाखों के पीछे ही रहना पड़ा. 


दोस्त की हत्या में ली दोस्त की मदद


पुलिस के मुताबिक सिद्धार्थ श्रीवास्तव हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया है. इसके बाद उसने जयदीप को दगाबाजी की सजा देने की ठानी. वह अपने दोस्त गौरव पटेल के साथ जयदीप राठौर के श्रीनाथ की तलैया स्थित घर गया. वहां दोनों ने बेसबॉल के बल्ले और धारदार हथियारों से जयदीप पर हमला बोल दिया. इससे जयदीप की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.


एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि इस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच की. इसमें पता चला कि शेयर ब्रोकर जयदीप राठौर की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि सिद्धार्थ श्रीवास्तव और गौरव पटेल ने ही की थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिए हैं. 


यह भी पढ़ें


MP Crime News: पत्नी ने खाना नहीं बनाया तो पति ने मोगरी से पीटकर मार डाला, बेटियों की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार


हाई कोर्ट ने 15 साल पुराने वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट पर दिया बड़ा फैसला, जानें कितनी राहत मिली