(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: जबलपुर में झूठी खबर फैलाने वाले गिरफ्तार, इस जगह पर तेंदुआ देखने का दावा किया था
Jabalpur News: जबलपुर में दो लोगों ने तेंदुआ दिखने की झूठी खबर फैलाई. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. बता दें यहां के आसपास के इलाके में लगातार तेंदुआ नजर आता है.
Jabalpur News: तेंदुआ आया, तेंदुआ आया, कह कर आम लोगों को डराने वाले दो युवकों को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने तेंदुए का वीडियो दिखाकर आम लोगों के साथ पुलिस को भी गुमराह किया था. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि झूठी जानकारी देकर कर लोगों में भय फैलाने की कोशिश की गई. इन युवकों ने पुलिस को पुरानी वीडियो दिखाकर गुमराह करने की कोशिश की.
तेंदुआ दिखने की फैलाई अफवाह
अधारताल थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा ने बताया कि कंचनपुर बस्ती में तेंदुआ दिखने की झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ रविवार को एफआईआर दर्ज करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया है. अधारताल थाना पुलिस को सूचना दी गई थी कि कंचनपुर छोटी लाइन के पास तेंदुआ दिखा है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि दो लोगों ने झूठी अफवाह फैलाने की कोशिश की. इसके बाद अधारताल थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है.
अधारताल थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा ने बताया कि रविवार रात को पुलिस को सूचना दी गई कि छोटी लाइन के पास तेंदुआ घूम रहा है. इस दौरान इसका एक वीडियो भी पुलिस को दिया गया था. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम के साथ अधारताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सघन तलाशी करते हुए जांच की तो पता चला कि तेंदुआ का जो वीडियो दिखाया जा रहा है, वह पुराना है. पुलिस ने इस मामले में अर्जुन यादव और कलसी नाम के व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.
आसपास के इलाके में आता है तेंदुआ
अर्जुन यादव चौकीदारी करता है. पुलिस के मुताबिक उसके साथ झाबुआ निवासी कलसी भी इस कारस्तानी में शामिल था.वह टेंट बनाकर 50-60 मजदूरों के साथ यहां रहता है. इन लोगों ने असुरक्षा के भय से पुलिस को तेंदुआ दिखाई देने की गलत जानकारी दी थी. पुलिस ने अर्जुन और कलसी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. यहां बता दे कि जबलपुर के आसपास के इलाके में लगातार तेंदुआ नजर आता है. रहवासी क्षेत्र में शिकार की तलाश में तेंदुआ आ जाता है. इसी वजह से लोग इस अफवाह को भी सच मान रहे थे.
MP: एमपी के दमोह में युवक ने शिवलिंग पर फेंका पत्थर, इलाके में बढ़ा तनाव, आरोपी गिरफ्तार