Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश (MP) के जबलपुर (Jabalpur) के गोसलपुर में हफ्तेभर पहले दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात (Loot Crime) का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. एक दोस्त (Friend) की कोचिंग की फीस (Coaching Fees) और मकान का किराया (House Rent) चुकाने के लिए दूसरा दोस्त भी लुटेरा बन गया था. दोनों ने बैंक से प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) की रकम निकाल कर घर जा रहे दंपति को लूट लिया था. पुलिस (Police) ने दोनों आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस के अनुसार, गोसलपुर में 13 जुलाई को लूट की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी होनहार छात्र हैं. दोनों मूल रूप से रीवा के रहने वाले हैं और ग्रेजुएशन करने के बाद एसएससी की कोचिंग कर रहे थे. एक छात्र के परिवार ने कोचिंग की फीस और मकान का किराया देने से मना कर दिया था. बताया जा रहा है कि फीस और किराया चुकाने के लिए दोनों दोस्तों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई तस्वीरों के जरिए पुलिस दोनों आरोपियों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.


ऐसे आरोपियों तक पहुंची पुलिस


सिहोरा की एसडीओपी भावना मरावी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. लूट का शिकार द्रौपदी के बताए अनुसार लुटेरों का हुलिया और एक पल्सर बाइक की तस्वीरें कैमरें में मिल गईं. इससे उनकी पहचान रीवा के ग्राम मिसिरीहा थाना लौर निवासी अर्पण उर्फ शुभम शुक्ला और अभिषेक उर्फ बच्ची शुक्ला के रूप में हुई. उन्हें रीवा से गिरफ्तार किया गया. एसडीओपी भावना मरावी ने बताया कि 13 जुलाई की दोपहर ग्राम झांसी निवासी द्रौपदी बाई अपने पति मुकेश चौधरी के साथ सेंट्रल बैंक बुढ़ागर से पीएम आवास योजना के 40 हजार रुपये निकालकर घर लौट रही थीं. दोपहर करीब डेढ़ बजे ज्वाला महाराज के घर के पास फल खरीदने के लिए दोनों जैसे ही रुके, पीछे से पल्सर बाइक में आए दो युवकों ने द्रौपदी के हाथ से नोटों से भरा बैग छीन लिया और तेजी से कटनी की तरफ भाग निकले.


यह भी पढ़ें- Sagar News: कॉलेज के दो दोस्तों ने की थी पेट्रोल पंप पर लूटपाट, 'जय श्रीराम' के सहारे लुटेरों तक पहुंची पुलिस


पुलिस पूछताछ में आरोपी ने यह बताया


पुलिस पूछताछ में आरोपी अर्पण शुक्ला ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उसके माता-पिता ने कोचिंग की फीस और मकान का किराया देने से इनकार कर दिया था. यह बात उसने अपने बचपन के दोस्त अभिषेक को बताई, जो प्रयागराज में रहकर कोचिंग ले रहा था. जिसके बाद अभिषेक ने दोस्त की मदद करने के लिए लूट का प्लान बनाया और अपने एक दोस्त की पल्सर बाइक लेकर जबलपुर आ गया. इसके बाद दोनों ने कई दिनों तक बैंकों के आसपास रेकी भी की. 13 जुलाई को जैसे ही द्रोपदी बाई अपने पति के साथ पैसे लेकर बैंक से निकलीं, दोनों ने पीछा करके उसे लूट लिया.


एसपी के निर्देश पर गोसलपुर थाने के एसआई एनआर सिन्हा के साथ मझगवां थाने में पदस्थ एसआई जगन्नाथ यादव, नन्हेलाल रजक, क्राइम ब्रांच के वीरेन्द्र सिंह, सादिक और सायबर सेल के अमित पटेल की टीम रीवा पहुंची तो वहां उन्हें पता चला कि अर्पण और अभिषेक दोनों बचपन को दोस्त हैं. अर्पण जबलपुर के अन्ना मोहल्ला में किराए के मकान में रहकर एसएससी की कोचिंग कर रहा है, वहीं अभिषेक प्रयागराज में कोचिंग कर रहा है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने लूट करना कबूल कर लिया. इसके बाद उनसे लूटे हुए 40 हजार रुपये, दो मोबाइल फोन और पल्सर बाइक जब्त कर ली है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.


यह भी पढ़ें- Indore Crime News: इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर लूटने वाली 'शातिर हसीना' गिरफ्तार, अब तक कइयों को बनाया शिकार