Indore News : पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाश हुए घायल, लूट की कई वारदातों में थी तलाश
MP Crime News : पुलिस अधिकारी जयवीर सिंह भदौरिया के अनुसार घटना सामने आने के बाद से पुलिस लगातार सीसीटीवी के माध्यम से मोनू और धीरज की तलाश में जुटी थी. मुखबीरों को भी आरोपियों के पीछे लगाया गया था.
इंदौर में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. शहर में जिस तरह से आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है, उसे देखते हुए पुलिस बदमाशों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किए हुए है. इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों लूट की वारदात सामने आई थी. राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक फोटोग्राफर जो अपनी एक महिला मित्र के साथ एकांत में बैठा हुआ था, उसे बदमाश धीरज और मोनू ने चाकू मारकर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. पुलिस ने इन दोनों बदमाशों को आमने-सामने की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
मुठभेड़ को लेकर पुलिस ने क्या बताया
पुलिस अधिकारी जयवीर सिंह भदौरिया के अनुसार घटना सामने आने के बाद से पुलिस लगातार सीसीटीवी के माध्यम से मोनू और धीरज की तलाश में जुटी थी. मुखबीरों को भी आरोपियों के पीछे लगाया गया था. इस दौरान पुलिस को यह सूचना मिली कि आरोपी मोनू और धीरज तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की चिनार हिल्स में बैठकर पार्टी कर रहे हैं. इसी सूचना पर जब पुलिस वहां पर आरोपियों को पकड़ने पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस को देखकर पुलिसकर्मियों पर फायर कर दिया. अचानक से हुए घटनाक्रम के बाद पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर फायर किया. इस दौरान पुलिसकर्मी और आरोपियों की ओर से कई राउंड की गोलीबारी हुई. इसमें कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. आरोपियों को भी गोली लगी. इसके बाद गंभीर घायलअवस्था में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. उन्हें इलाज के लिए एमवाई हॉस्पिटल ले जाया गया. घायल पुलिसकर्मियों का भी एमवाई हॉस्पिटल में इलाज करवाया गया.
कहां के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
पुलिस दोनों गिरफ्तार आरोपियों से बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी देव गुराड़िया क्षेत्र का रहने वाला है. तो वहीं दूसरा आरोपी बेराठी कॉलोनी का रहने वाला है. और दोनों आरोपियों ने पिछले दिनों लूट की घटना को अंजाम दिया था और उसके बाद से फरार चल रहे थे.
यह भी पढ़ें