Ujjain News: महाकाल मंदिर परिसर की सुरक्षा का हाईटेक इंतजाम, पीएम मोदी के दौरे से पहले लगेंगे 500 CCTV कैमरे
महाकालेश्वर मंदिर परिसर की सुरक्षा का हाईटेक इंतजाम किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन में उद्घाटन करने से पहले लगभग 500 CCTV कैमरे पूरे परिसर में लगाए जाएंगे.
![Ujjain News: महाकाल मंदिर परिसर की सुरक्षा का हाईटेक इंतजाम, पीएम मोदी के दौरे से पहले लगेंगे 500 CCTV कैमरे MP news Ujjain 500 CCTV will be installed in Mahakal Temple campus before PM Modi visit ANN Ujjain News: महाकाल मंदिर परिसर की सुरक्षा का हाईटेक इंतजाम, पीएम मोदी के दौरे से पहले लगेंगे 500 CCTV कैमरे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/08/ec58b5f5325702c800424f8f8f0e8bc6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ujjain News: विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण के साथ-साथ सुरक्षा (Security) का भी व्यापक इंतजाम किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन में उद्घाटन करने से पहले लगभग 500 CCTV कैमरे पूरे परिसर में लगाए जाएंगे. स्थाई रूप से लगाए गए कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया जाएगा. उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर पहले 2 हेक्टेयर परिसर में फैला हुआ था. अब परिसर को बढ़ाकर 20 हेक्टेयर के आस पास कर दिया गया है. महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना (Mahakal Temple Expansion Plan) के प्रथम फेज का कार्य अंतिम चरणों में चल रहा है.
पीएम मोदी के दौरे से पहले हाईटेक होगा मंदिर परिसर
महाकालेश्वर मंदिर परिसर में सुरक्षा का भी काफी हाईटेक इंतजाम किया जा रहा है. महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ के मुताबिक मंदिर परिसर में अभी लगभग 100 कैमरे लगे हुए हैं. मंदिर का परिसर काफी बड़ा होने से कैमरों की जरुरत भी बढ़ गई है. इसलिए पूरे परिसर में लगभग 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं. सीसीटीवी कैमरों के लिए टेंडर भी निकाल दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले ही सीसीटीवी कैमरे शुरू हो जाएंगे. कैमरे स्थाई रूप से लगाए जाएंगे ताकि भविष्य में भी भीड़ प्रबंधन सहित अन्य दिक्कतों का आसानी से समाधान किया जा सके. महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना 25000 से ज्यादा श्रद्धालु आते हैं. ऐसी स्थिति में सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा के साथ-साथ भीड़ प्रबंधन में भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
सुरक्षा के लिए बढ़ाई जाएगी पुलिसकर्मियों की संख्या
महाकालेश्वर मंदिर परिसर में सुरक्षा और प्रबंधन का ठेका निजी एजेंसी को दिया गया है. निजी सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारी लगातार तीन शिफ्ट में काम कर रहे हैं. इसी व्यवस्था को आगे बढ़ाते हुए नगर सेना के जवान से लेकर विशेष सशस्त्र बल और पुलिस कर्मी भी पदस्थ किए गए हैं. परिसर बढ़ने के साथ ही निजी सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था पर भी लगभग 50 लाख रुपए से ज्यादा खर्च किया जाएगा.
MP Corona Update: मध्य प्रदेश के इन जिलों में बढ़ रहे कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)