Ujjain News: नए साल के पहले दिन उज्जैन में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों ने वैक्सीनेशन को लेकर रजिस्ट्रेशन करवाया. तीन जनवरी से इन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी. उज्जैन के मिर्जा नईम बैग मार्ग पर रहने वाले एडवोकेट सैयद मकसूद अली ने उनके बेटे मोईन को वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया. मकसूद अली ने बताया कि उनके पूरे परिवार में सभी को वैक्सीन लग चुकी है लेकिन बेटे को वैक्सीन नहीं लगने की वजह से उन्हें काफी चिंता सता रही थी.
जैसे ही केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर हरी झंडी दी, वैसे ही उन्होंने पहले फेज में ही वैक्सीन लगवाने का मन बना लिया. शनिवार सुबह सर्वर डाउन होने की वजह से कुछ दिक्कतों का सामना जरूर करना पड़ा. दूसरी तरफ मोईन ने बताया कि वह जब भी घर से निकलता था उसे परिजन टोकते थे. उसे कहा जाता था कि अभी वैक्सीन नहीं लगा है, इसलिए घर से ना जाए. वैक्सीनेशन से उसे भी रोक-टोक से निजात मिलेगी.
अभी आंकड़ा निश्चित नहीं
अभी ये आंकड़ा निश्चित नहीं है कि 15 से 18 वर्ष के आयु के कितने किशोर उज्जैन संभाग में है. संभाग आयुक्त संदीप यादव ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के बाद संख्या धीरे-धीरे सामने आ सकेगी, फिर भी माना जा रहा है कि इस आयु वर्ग के किशोरों की संख्या कम से कम दो लाख के आसपास होगी. जिला प्रशासन द्वारा सभी स्थानों पर केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कार्य किया जा रहा है.
बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज
उज्जैन में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए चिंता भी बढ़ रही है. शुक्रवार को 6 कोरोना मरीज सामने आए. अब उज्जैन जिले में दो दर्जन से ज्यादा सक्रिय मरीजों की संख्या का आंकड़ा पहुंच गया है. अभी उस रिपोर्ट का इंतजार है जिसके जरिए यह पता चल पाएगा कि इन मरीजों में कोई ओमfक्रॉन से पीड़ित है या नहीं.
ये भी पढ़ें: