Ujjain News: कलेक्टर ने किया महाकाल मंदिर के लाइव दर्शन का टेंडर निरस्त, एबीपी न्यूज़ ने उठाया था मुद्दा
उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के लाइव दर्शन का निकाला गया टेंडर निरस्त हो गया है. महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने आपत्ति जताई थी. एबीपी न्यूज ने खबर को प्रमुखता से उठाया था.
![Ujjain News: कलेक्टर ने किया महाकाल मंदिर के लाइव दर्शन का टेंडर निरस्त, एबीपी न्यूज़ ने उठाया था मुद्दा MP News Ujjain Collector cancelled tender for Live Darshan of Mahakal Temple ANN Ujjain News: कलेक्टर ने किया महाकाल मंदिर के लाइव दर्शन का टेंडर निरस्त, एबीपी न्यूज़ ने उठाया था मुद्दा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/01/4e469be1640d8d5395df350df9a7a1ea_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ujjain News: उज्जैन में एबीपी न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है. महाकालेश्वर मंदिर के लाइव दर्शन का निकाला गया टेंडर निरस्त कर दिया गया है. महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने आपत्ति जताई थी. एबीपी न्यूज ने खबर को प्रमुखता से उठाया था. महाकालेश्वर मंदिर के लाइव दर्शन का अधिकार अभी तक महाकालेश्वर मंदिर समिति की तरफ से दिए जाते रहे हैं. वर्तमान में टाटा स्काई के पास अधिकार है. अब स्मार्ट सिटी कार्यालय के माध्यम से टेंडर ऑफर किए गए हैं.
लाइव दर्शन के टेंडर पर स्मार्ट सिटी-मंदिर समिति में ठनी
30 मई तक निजी कंपनियों के ऑफर बुलवाए गए थे. महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने स्पष्ट रूप से अनभिज्ञता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी की निविदा के संबंध में मंदिर समिति को कोई सूचना नहीं दी गई है. मंदिर समिति की ओर से स्मार्ट सिटी को पत्र लिखकर निवेदन किया गया है कि मंदिर के संबंध में कोई भी निविदा जारी करते समय मंदिर के प्रतिनिधि या अधिकारियों को सूचित करने का कष्ट करें.
एबीपी न्यूज की खबर के बाद कलेक्टर ने टेंडर किया निरस्त
दो पत्र लिखने के बावजूद कोई असर देखने को नहीं मिला. मुद्दे को एबीपी न्यूज ने प्रमुखता से उठाया था. खबर के बाद उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लाइव दर्शन का टेंडर निरस्त कर दिया है. इसकी पुष्टि महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने की है. स्मार्ट सिटी की तरफ से जारी निविदा के मुताबिक लाइव दर्शन का सारा आय और व्यय महाकाल मंदिर समिति को वहन करना था.
लेकिन महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक या अन्य सदस्यों को टेंडर की कोई जानकारी नहीं थी. इसी के चलते मंदिर समिति और स्मार्ट सिटी कार्यालय आमने-सामने हो गए. अब मामले को देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने टेंडर निरस्त करने का फरमान सुना दिया. गौरतलब है कि कलेक्टर आशीष सिंह महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष भी हैं.
महाकालेश्वर मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव दर्शन किए जा सकते हैं. इसी व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए टेंडर बुलवाए गए थे. आगे भी योजना है कि महाकाल मंदिर का पूरा परिसर और भव्यता भी वेबसाइट के माध्यम से दिखाई जा सके. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि रोजाना मंदिर नहीं आ सकनेवाले देश-विदेश में मौजूद भक्तों के लिए भगवान की वेबसाइट के माध्यम से दर्शन की व्यवस्था लागू रहती है. इसी के लिए टेंडर निकाला गया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)