Mahakaleshwar Ujjain News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) स्थित महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में जिला प्रशासन (District Administration) की ओर से पांच दिवसीय विशेष पूजा (Five Day Special Puja) की शुरुआत की गई. बताया जा रहा है कि अच्छी बारिश (Rain) और कोरोना (Coronavirus) से मुक्ति के लिए इस विशेष पूजा (Special Puja) का आयोजन किया गया है. गुरुवार को महाकाल मंदिर समिति (Mahakal Temple Committee) के अध्यक्ष और जिला कलेक्टर आशीष सिंह (District Collector Ashish Singh) ने पांच दिवसीय विशेष पूजा की शुरुआत की. प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल के दरबार में अभिजीत मुहूर्त में पूजा और अभिषेक शुरू किया गया. इस दौरान तीन दर्जन से ज्यादा पंडे-पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ भगवान महाकाल से प्रार्थना की गई. 


महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि महाकाल मंदिर समिति द्वारा अच्छी बारिश और विश्व कल्याण के साथ-साथ कोरोना की पूरी तरह समाप्ति के लिए विशेष पूजा की जा रही है. यह अनुष्ठान पांच दिनों तक सतत चलता रहेगा. पूर्व में भी भगवान महाकाल के दरबार में इसी प्रकार का अनुष्ठान जिला प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा कराया जा चुका है. 


महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ने कही यह बात


महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी आशीष गुरु ने बताया कि विश्व कल्याण की भावना के साथ पुरोहित परिवार द्वारा अनुष्ठान को शुरू किया गया है. यह अनुष्ठान अच्छे फल की कामना के साथ पांच दिनों तक चलेगा. उन्होंने बताया कि भगवान महाकाल के दरबार में विशेष मुहूर्त के दौरान जो भी पूजा की जाती है वह फलित होती है.


यह भी पढ़ें- Ujjain News: खंडवा के कलेक्टर की कार आए रिश्तेदारों ने किए महाकाल के दर्शन, छुट्टी पर चल रहे हैं केलेक्टर, पढिए पूरी कहानी


गर्भ गृह को लेकर श्रद्धालुओं को यह निर्देश


महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि समिति द्वारा विशेष अभिषेक पूजन और प्रार्थना की जा रही है. इसके चलते महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश निषेध रहेगा. उन्होंने बताया कि मंदिर समिति द्वारा पूर्व में ही श्रद्धालुओं को इस अनुष्ठान की सूचना दे दी गई थी. आखिर में उन्होंने कहा कि महाकाल के दरबार में विश्व कल्याण और अच्छी बारिश को लेकर की गई पूजा सुखद फल देगी.


यह भी पढ़ें- Jabalpur News: MPMSU का अहम फैसला, अब मेडिकल स्टूडेंट्स मनचाहे क्रम में लिख सकेंगे प्रश्नों के उत्तर, अब तक लिखते थे ऐसे