Agnipath Scheme: सेना की नई भर्ती प्रक्रिया अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन (Protest against Agnipath Scheme) हो रहे हैं. प्रदर्शन के मद्देनजर मध्य प्रदेश में भी एहतियात बरती जा रही है. मध्य प्रदेश के कई शहरों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. इसके अलावा सेना की भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को समझाया जा रहा है. सेना की नई भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करते हुए देशभर के कई इलाकों में प्रदर्शन कर किया जा रहा है.  ऐसा ही एक फ्लैग मार्च महाकाल की नगरी उज्जैन में भी निकाला गया. 


राज्य में सतर्कता बरती जा रही
बता दें कि 'अग्निपथ' के नाम से सेना में सिपाहियों की नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. दावा किया जा रहा है कि इसका लाभ देश भर के लाखों बेरोजगार युवाओं को मिलेगा, मगर इस नई भर्ती प्रक्रिया का पुरजोर विरोध हो रहा है. देश के कई राज्यों में हिंसा की खबरें भी आ रही हैं. इसी के चलते मध्य प्रदेश में विशेष रूप से सतर्कता बरती जा रही है. आईपीएस अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उज्जैन में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च उज्जैन पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू होकर टावर चौक, दशहरा मैदान, बेगम बाग कॉलोनी, तोपखाना आदि इलाकों से गुजरा. फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य शांति व्यवस्था कायम रखना है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि बेरोजगारों और युवाओं के आंदोलन पर खास तौर पर नजर रखी जा रही है.


भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को समझाइश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि धार्मिक नगरी उज्जैन में भी सैकड़ों की संख्या में युवा सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे हैं. दशहरा मैदान, महानंदा नगर खेल मैदान, नानाखेड़ा, क्षीरसागर, विक्रम विश्वविद्यालय मैदान आदि खेल मैदानों पर भी नजर रखी जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को भी समझाइश दी और नई भर्ती प्रक्रिया को लेकर जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी से उत्तेजित होकर कोई ऐसा गलत कदम नहीं उठाएं, जिसकी वजह से वे हमेशा के लिए सरकारी नौकरी की योग्यता से अलग हो जाएं. 


MP Politics: एमपी की सत्ता का सेमी फाइनल है पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव, साख पर है शिवराज और कमलनाथ की प्रतिष्ठा


MP Weather: जबलपुर के आसपास के जिलों में भी मानसून ने दी दस्तक, झमाझम बारिश, कल से फिर अच्छी बारिश के आसार