उज्जैन: मध्य प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था का मूल्यांकन करते हुए अच्छी कार्यशैली के चलते उज्जैन पुलिस को प्रदेश में नंबर वन स्थान दिया है. दूसरा स्थान जबलपुर को मिला है. यह सूची मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जारी की गई.  


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उज्जैन संभाग के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था और समूचे अपराध को लेकर अलग-अलग जिलों को रेटिंग दी गई. इसमें उज्जैन को नंबर वन पर रखा गया है, जो कानून व्यवस्था को लेकर आकलन किया गया. उसमें उज्जैन पहले पायदान पर है.


मुख्यमंत्री ने की अधिकारियों की तारीफ


उज्जैन पुलिस के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों की पीठ थपथपाई है. इसके अलावा भविष्य में और भी बेहतर कार्य करने के निर्देश भी दिए हैं. उज्जैन पुलिस को समूचे आकलन के दौरान पहला स्थान प्राप्त हुआ जबकि दूसरे स्थान पर जबलपुर का नाम है. इसी प्रकार दूसरे शहरों को भी अलग-अलग श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला है. 


उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर माफियाओं के खिलाफ भी अभियान चलाया गया था. उज्जैन जिले की बात की जाए तो यहां पर 70 से ज्यादा अपराधियों के मकानों को जमींदोज कर दिया गया. इसके अतिरिक्त सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ भी रासुका जैसी कड़ी कार्रवाई की गई. इसके अलावा पिछले साल की तुलना में यहां पर गंभीर अपराध भी कम हुए हैं. साल 2020 में उज्जैन में 43 हत्याएं हुई थीं. इस बार यह आंकड़ा 29 पर सिमट गया है. इस प्रकार अपराधों के ग्राफ को देखते हुए उज्जैन को नंबर वन स्थान मिला है. 


यह भी पढ़ें


MP News: स्वच्छता सर्वेक्षण में उज्जैन नगर निगम को मिले तीन पुरस्कार, सफाई कर्मियों का किया गया सम्मान


Ujjain News: उज्जैन में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, नशे के सौदागरों को प्रशासन ने दी कड़ी चेतावनी