Water Supply Alert: उज्जैन में कल पानी की आपूर्ति नहीं की जाएगी. नगर निगम के पीएचईडी विभाग ने नोटिस जारी किया है. लोगों से अपील की गई है कि मंगलवार के लिए पानी पहले से स्टोर कर रख लें. अधिकारियों ने आज बताया कि पेयजल से जुड़े सभी प्लांटों को बंद कर सुधार कार्य कराया जाना प्रस्तावित है. शहर में जल आपूर्ति के लिए पानी की टंकी नहीं भरी जा सकेगी. इसलिए मंगलवार को पानी की आपूर्ति नहीं होगा. पीएचई विभाग हर साल मेंटेनेंस का काम करता है. इसके लिए एक दिन जल की आपूर्ति प्रभावित होती है. 


मेंटेनेंस के काम की वजह से कल पानी नहीं होगा सप्लाई 
इस बार भी पीएचई विभाग मेंटेनेंस का काम करने जा रहा है. कल लोगों की दिक्कतों को देखते हुए नगर निगम ने नोटिस जारी किया है. नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता ने बताया कि बुधवार से फिर पहले की तरह लगातार वाटर सप्लाई शुरू हो जाएगी. लोगों को होने वाली असुविधा के लिए निगम अधिकारियों ने खेद प्रकट किया है. अधिकारियों का कहना है कि बेहद खास परिस्थिति में ही पेयजल सप्लाई प्रभावित की जाती है. 


MP Budget Season 2022-23: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने किया राज्यपाल के अभिभाषण का सोशल मीडिया पर बहिष्कार, कांग्रेस ने किया किनारा


एक दिन छोड़कर पेयजल सप्लाई करने का नहीं प्रस्ताव
गर्मी के मौसम में नगर निगम की तरफ से एक दिन छोड़कर पेयजल सप्लाई करने का फरमान जारी किया जाता है. अभी निगम के अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि फिलहाल गंभीर डैम में पर्याप्त जल है. एक दिन बीच पेयजल सप्लाई करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. मानसून में देरी या अन्य किसी परिस्थिति के चलते भविष्य में कोई निर्णय होगा, अभी रोजानान पेयजल सप्लाई जारी रहेगा. 


Jabalpur News: यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर हथियार बनाने वाले 2 नाबालिग गिरफ्तार, जानें क्या क्या बरामद हुआ