MP News: शराबनीति को लेकर महीनों चली तल्खी के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी के दो दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान और उमा भारती की बेहद आत्मीयता दिखाने वाली तस्वीर सामने आई. उमा भारती ने जैसे ही शिवराज सिंह चौहान को तिलक लगाया उन्होंने झुककर उनके पैर छू लिए. नवंबर में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिहाज से यह तस्वीर बेहद अहम संदेश दे रही है.


दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बेहद गदगद हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी सलाह पर एक अप्रैल से प्रदेशभर के शराब अहाते बंद करने का निर्णय लिया है. इसी का आभार जताने के लिए उमा भारती ने शिवराज सिंह चौहान का भोपाल स्थित अपने घर पर सत्कार किया. उमा भारती ने इस प्रसंग का वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए लिखा,"नई आबकारी नीति के बाद पहली बार शिवराज सिंह चौहान के मेरे घर आगमन पर उनका स्वागत सत्कार किया एवं आबकारी नीति में मध्य प्रदेश पूरे देश में मॉडल स्टेट बन गया है, इसके लिए नारी शक्ति की तरफ से उनका अभिनंदन किया."


 




अभिनंदन समारोह किया स्थगित
इसी के साथ उमा भारती ने यह भी कहा कि सीधी जिले की दुःखद घटना के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुरोध पर उनका अभिनंदन समारोह स्थगित कर दिया था. अभिनंदन करने के लिए एक बार फिर उनका समय मांगा है.


वहीं, राजनीतिक जानकार इस तस्वीर के कई मायने निकाल रहे हैं. उनका कहना है कि शराबबंदी आंदोलन चलकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक तीर से कई निशाने साधे हैं. शराब के अहाते बंद करने के सरकार के निर्णय से उनकी सामाजिक छवि तो मजबूत हुई ही है, साथ में शिवराज से कई पॉलिटिकल डील की भी चर्चा है. 


माना जा रहा डील का हिस्सा
3 मार्च को उनके भतीजे प्रीतम लोधी की बीजेपी में वापसी को इसी डील का हिस्सा माना जा रहा है. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि शिवराज और संगठन में उमा भारती की पसंद के कुछ चेहरों को विधानसभा चुनाव में टिकिट देने की सहमति बनी है. इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अभिनंदन के बहाने शराबबंदी की अपनी मुहिम के सफल होने का श्रेय भी लेंगी.


ये भी पढ़ें


Watch: नव-विवाहित जोड़ों को मिलने वाले आभूषण की क्वालिटी देख भड़कीं मंत्री मीना सिंह, वीडियो वायरल