Jabalpur News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शराबबंदी को लेकर बीजेपी (BJP) की फायर ब्रांड नेता उमा भारती (Uma Bharti) का ट्वीटर वार जारी है. उन्होंने ओरछा में उनके विरोध के बावजूद बंद शराब दुकान के फिर खुल जाने पर सख्त नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने बुधवार को ट्वीट करके कहा, "मैं जब कल रात को ओरछा पहुंची, ओरछा के माथे पर लगा हुआ कलंक वह शराब की दुकान मेरे विरोध के बाद कुछ दिन बंद रहकर फिर खुल गई." उमा भारती लंबे समय से राज्य में शराबबंदी की मांग कर रही हैं. देश के सभी बीजेपी शासित राज्यों में एक जैसी जन हितैषी शराब नीति लागू करने की मांग को लेकर बीजेपी अध्यक्ष को पत्र भी लिखा है.


उमा भारती नेकहा है कि उनका मध्य प्रदेश में शराब की दुकानों और आहातों के सामने अकेले खड़े हो जाने का अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा. उन्होंने ओरछा में शराब की बंद दुकान को फिर से खोले जाे का मुद्दा उठाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अप्रत्यक्ष रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि वे  चाहें तो 2 अक्तूबर को भोपाल में प्रदेश की महिलाओं के एकत्रीकरण को धन्यवाद एवं आशीर्वाद के आयोजन में बदल सकते हैं.




शराबबंदी लागू कर महिलाओं को आशीर्वाद दें  सीएम
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बुधवार को एक के बाद एक 11 ट्वीट करके कहा कि मैं जब मंगलवार की रात ओरछा पहुंची तो वह शराब की दुकान,जो मेरे विरोध के बाद कुछ दिन बंद रही थी, वह फिर खुल गई. इससे लोगों में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखा है कि वह बीजेपी शासित सभी राज्यों के लिए एक जैसी जन हितैषी शराब नीति लागू करने का विचार करें. उन्होंने कहा कि मेरा तो मध्य प्रदेश में शराब की दुकान और अहातों के सामने अकेले खड़े हो जाने का अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा. यह अब मुख्यमंत्री शिवराज के हाथ में है कि 2 अक्टूबर को मध्य प्रदेश की महिलाओं का भोपाल में महिलाओं के एकत्रीकरण को धन्यवाद एवं आशीर्वाद के आयोजन में बदल दें. उमा भारती ने कहा, "शिवराज जी अपनी नई शराब नीति को वापस लेकर एक आदर्श जन हितैषी संशोधित शराब नीति प्रस्तुत कर सकते हैं. हो सकता है कि मध्य प्रदेश ही एक आदर्श शराब नीति के लिए मॉडल राज्य बन जाए."


शराबबंदी को लेकर बीजेपी अध्यक्ष को लिखा खत
गौरतलब है कि शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कुछ दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को खत भी लिखा था और बाद में इस खत को मीडिया में सार्वजनिक कर दिया था.


यह भी पढ़ें:


Mandsaur News: शादी के बाद बच्चा नहीं हुआ तो गोद ली बेटी, बेटा पैदा होने पर शुरू हो गई क्रूरता, Video Viral


MP News: मध्य प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में जब्त हुई 64 हजार लीटर शराब, इतनी है कीमत