Chhindwara News: छिंदवाड़ा में शराब के ठेके पर भगवा झंडा देख भड़कीं उमा भारती, अधिकारियों को दिए झंडा उतरवाने के निर्देश
MP News: पिपला नारायणवार के पास उमा भारती को देसी विदेशी शराब दुकान पर भगवा झंडा दिखाई दिया. यह देखकर उन्होंने अपनी कार रुकवाई और शराब दुकान पर लगे भगवा झंडे को हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
![Chhindwara News: छिंदवाड़ा में शराब के ठेके पर भगवा झंडा देख भड़कीं उमा भारती, अधिकारियों को दिए झंडा उतरवाने के निर्देश MP News Uma Bharti furious after seeing saffron flag on liquor shop in Chhindwara ANN Chhindwara News: छिंदवाड़ा में शराब के ठेके पर भगवा झंडा देख भड़कीं उमा भारती, अधिकारियों को दिए झंडा उतरवाने के निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/20/40b722085a8e638b26b8a5dbf4e71767_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhinjwada: बीजेपी (BJP) की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) सोमवार को छिंदवाड़ा (Chhindwara) में उस वक्त भड़क गईं, जब उन्हें एक शराब की दुकान (Liquor Shop) के ऊपर भगवा ध्वज लहराता देखा. उन्होंने तत्काल अपनी कार को रुकवाया और शराब की दुकान पर लगे भगवा झंडे को हटाने के लिए स्थानीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने बेहद तल्ख लहजे में नाराजगी जाहिर की.
जाम सांवली मंदिर में की पूजा अर्चना
बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सोमवार को अचानक छिंदवाड़ा के जाम सांवली स्थित प्रसिद्ध चमत्कारी हनुमान मंदिर पहुंचीं. यहां उन्होंने बजरंगबली की पूजा अर्चना की और सुख समृद्धि की कामना कर आशीर्वाद लिया. जाम सावली मंदिर में उमा भारती के पहुंचने की खबर लगते ही स्थानीय बीजेपी नेता भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने उमा भारती का स्वागत किया.
यहां बता दें कि जाम सावली के प्रसिद्ध चमत्कारी हनुमान मंदिर से उमा भारती का काफी लगाव रहा है. वे अक्सर बजरंग बली के दर्शन करने जाम सावली आती हैं. इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री नाना मोहोड़ सहित स्थानीय बीजेपी नेता भी मौजूद रहे.
शराब ठेके से भगवा झंडा हटवाया
जाम सावली मंदिर से दर्शन कर लौटते समय पिपला नारायणवार पहुंचते ही उमा भारती को सड़क किनारे देसी विदेशी शराब दुकान की पर भगवा झंडा दिखाई दिया. इसके बाद उन्होंने तत्काल अपनी कार को रुकवाया और शराब दुकान पर लगे भगवा झंडे को हटाने के लिए स्थानीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए. उमा भारती के तीखे तेवर देखकर सभी लोग सकते में आ गए. हालांकि यहां से वे तत्काल भोपाल के लिए रवाना हो गईं.
कई बार शराबबंदी की मांग कर चुकी हैं उमा भारती
गौरतलब है कि उमा भारती लगातार शराबबंदी को लेकर तीखे तेवर अपनाएं हुए हैं. पिछले कुछ महीनों में वे लगातार शराब दुकानों के आगे अपना विरोध जता चुकी हैं. इसके साथ ही शराबबंदी की मांग पर उमा भारती कई बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से भी सार्वजनिक नाराजगी जता चुकी हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)