MP News: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता उमा भारती ने इस समय शराबबंदी को लेकर अभियान छेड़ रखा है. उमा भारती के इस अभियान को लेकर मध्यप्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री का यह अभियान कहीं ना कहीं सरकार के लिए 'मुसीबत' बनता जा रहा है. भोपाल के कई इलाकों में जाकर शराब की दुकानों पर पत्थर गोबर फेंकर शराब का विरोध किया. वहीं आज तेजी से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उमा भारती शराब की भट्टी से भगवा झंडा हटा रही हैं.


शराब की दुकान से हटाया भगवा झंडा
जब इस तस्वीर की पड़ताल की तो पता चला कि सोमवार को उमा भारती अचानक छिंदवाड़ा के जाम सांवली स्थित प्रसिद्ध चमत्कारी हनुमान मंदिर पहुंचीं थी. जहां उन्होंने बजरंगबली की पूजा अर्चना की और सुख समृद्धि की कामना कर आशीर्वाद लिया. जाम सावली मंदिर में उमा भारती के पहुंचने की खबर लगते ही स्थानीय बीजेपी नेता मौके पर पहुंच गए .जिन्होंने उनका स्वागत किया. वहीं जामसावली मंदिर से दर्शन कर लौटते समय अचानक पिपलानारायणवार पहुंचते ही उन्हें सड़क किनारे देशी विदेशी शराब दुकान पर भगवा झंडा दिखाई दिया. जिसके बाद उन्होंने तत्काल अपनी कार को रुकवाया और शराब दुकान पर लगे भगवा झंडे को यहां से हटाने के लिए स्थानीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए.


'शराबबंदी का अभियान यहीं से होगा शुरू'
उमा भारती यह तेवर देखकर सभी लोग सकते में आ गए . उमा भारती ने सभी मौजूद कार्यकर्ता और नेताओं को सख्त लहजे में कहा कि सरकार बनाने का अभियान यहीं से शुरू हुआ था और शराब कंट्रोल करने का अभियान भी यहीं से शुरू होगा. 


ये भी पढ़ें


MP Urban Body Election 2022: मध्य प्रदेश के निगम चुनाव में AIMIM की एंट्री, इंदौर से चार प्रत्याशी मैदान में उतारे


Indore News: इंदौर में लव जिहाद का मामला, तीन साल तक पत्नी से छिपाया धर्म, अब फरार पति की तलाश में जुटी पुलिस