Cheetah in KNP: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया कूनो नेशनल पार्क का दौरा, नामिबिया से आए चीतों के स्वास्थ्य पर कही यह बात
MP News: केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कूनो नेशनल पार्क का दौरा कर नामीबिया से लाये गए चीतों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. जहां उन्होंने पार्क के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर चर्चा की.
![Cheetah in KNP: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया कूनो नेशनल पार्क का दौरा, नामिबिया से आए चीतों के स्वास्थ्य पर कही यह बात MP News Union Minister Bhupendra Yadav visited KNP said leopards are adapting well new environment ANN Cheetah in KNP: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया कूनो नेशनल पार्क का दौरा, नामिबिया से आए चीतों के स्वास्थ्य पर कही यह बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/f906574055eeefdd3c7ffc9da709efbf1670825775263131_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kuno National Park Madhya Pradesh: केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने रविवार को कहा कि मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (KNP) में सभी आठ चीते ठीक हैं और नए माहौल में अच्छी तरह से ढल रहे हैं. इन सभी आठ चीतों को 17 सितंबर को अफ्रीका (Africa) के नामीबिया (Namibia) से ‘महत्वपूर्ण प्रजाति पुन: परिचय परियोजना’ के तहत मध्य प्रदेश लाया गया था. जबकि उसी दिन इन सभी चीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Namibia) ने उनको बाड़ों में छोड़ दिया था.
भूपेंद्र यादव ने दिन में केएनपी में शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और वन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर स्थिति का पता लगाया. बैठक के केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री ने ट्वीट कर कहा,''यह जानकर खुशी हुई कि सभी आठ चीते अच्छी तरह से नए माहौल में ढल रहे हैं."
Held a review meeting with the team of researchers, scientists, forest officials in Kuno National Park today.
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) December 11, 2022
Happy to note all 8 Cheetahs are adapting well and the vision of PM Shri @narendramodi ji of turning an ecological wrong into ecological harmony is taking shape. pic.twitter.com/b06V6tZ0Xh
इससे पहले 1947 में वर्तमान छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में भारत के अंतिम चीते की मौत हो गई थी, जिसके बाद 1952 में इस प्रजाति को देश में विलुप्त घोषित कर दिया गया था. आठ किलोमीटर दूर नामीबिया से लाये गए इन चीतों को 17 सितबंर में को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा गया था. जिससे इस उद्यान ने पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य हस्तियों की मौजूदगी में वर्ष 1952 में भारत में विलुप्त हुए, चीतों की आबादी को फिर से बसाने की परियोजना के तहत इस उद्यान के विशेष बाड़ों में छोड़ा था. जिस समय इन चीतों को बाड़ों में छोड़ा गया था उस समय ये सहमे हुए नजर आ रहे थे.
गौरतलब हो इन 8 अफ्रीकी चीतों को एक खास चार्टर विमान से भारत लाया गया था. कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़े गए 8 चीतों में 5 मादा और 3 नर चीते शामिल हैं. नामीबिया से चीतों के भारत शिफ्ट करने में एक खास बात यह भी रही, वह यह कि ऐसा पहली बार हुआ जब दुनिया के किसी भी देश में चीतों को शिफ्ट करने का काम एयरलाइन कंपनी पहली बार कर रही थी.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)