(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: जबलपुर-दमोह सड़क अब होगी नेशनल हाईवे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लगाई मुहर
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि ओरछा-टीकमगढ़-हीरापुर (139 किमी) राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 539 एवं हीरापुर-दमोह (82 किमी) राष्ट्रीय राजमार्ग 34 का डीपीआर दिसंबर 2022 तक पूर्ण करा लिया जाएगा.
MP News: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के रामराजा धाम ओरछा से जबलपुर के बीच जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्ग की कनेक्टिविटी मिलेगी. यह मार्ग टीकमगढ़-ओरछा-दमोह-जबलपुर के बीच बनेगा. इसकी लंबाई 331 किमी की होगी और मार्ग के निर्माण का काम मार्च 2023 से शुरू हो सकता है. दमोह-जबलपुर सड़क फिलहाल स्टेट हाईवे है और इसके रखरखाव में कई समस्याएं आ रही हैं. इसी वजह से इसे राष्ट्रीय राजमार्ग में समाहित करने का निर्णय लिया गया है.
दमोह से सांसद और केंद्रीय मंत्री जल संसाधन राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से जबलपुर से दमोह सड़क को नेशनल हाईवे में परिवर्तित करने की मांग की थी. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने 110 किमी लंबे जबलपुर-दमोह खंड को सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय में शामिल करने की जानकारी दी है.
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि ओरछा-टीकमगढ़-हीरापुर (139 किमी) राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 539 एवं हीरापुर-दमोह (82 किमी) राष्ट्रीय राजमार्ग 34 का डीपीआर दिसंबर 2022 तक पूर्ण करा लिया जाएगा. इसके बाद मार्च 2023 तक कार्य स्वीकृत कराने का लक्ष्य रखा गया है. दोनो मार्गों के निर्माण से जबलपुर-दमोह-टीकमगढ़-ओरछा की कनेक्टीविटी राष्ट्रीय राजमार्ग के द्वारा पूरी हो जाएगी.
प्रह्लाद पटेल ने जताया आभार
महाकौशल और बुंदेलखंड को नेशनल हाइवे से जोड़ने पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि अब भगवान श्री राम राजा के पास हम सीधे पहुंच जाएगे, इससे ज्यादा प्रसन्नता की बात क्या हो सकती है. इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का किन शब्दों में धन्यवाद करूं. प्रह्लाद पटेल ने कहा कि मेरे द्वारा लिखे गए पत्र पर कम समय में स्वीकृति देकर जो सौगात क्षेत्र को दी गई है उसके लिए मैं अभिभूत हूं.