Union Minister Nitin Gadkari in Jabalpur: देश में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए गरीबों का पैसा लगेगा. केंद्रीय भूतल परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने योजना बना ली है. उन्होंने जबलपुर में दावा किया है कि देशवासियों से निवेश कराकर न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जाएगा बल्कि बदले में 8 फ़ीसदी की दर से निवेशकों को रिटर्न भी मिलेगा. इसके अलावा हर माह ब्याज देने की योजना भी तैयार कर ली गई है. जबलपुर के लिए आज का दिन सौगातों का सोमवार साबित हुआ.
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने खोला सौगातों का पिटारा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 4054 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी दी. फ्लाईओवर का भूमि पूजन करने के अलावा उन्होंने करीब 3500 करोड़ की लागत से प्रदेश की सबसे लंबी रिंग रोड का भी शिलान्यास किया. गडकरी ने कहा कि जबलपुर में 112 किलोमीटर लंबी रिंग रोड से आर्थिक विकास का रास्ता खुलेगा. नागपुर में म्यूजिकल फाउंटेन का जिक्र करते हुए उन्होंने सुझाव दिया कि विश्व स्तरीय और तमाम सुविधाओं से लैस म्यूजिकल फाउंटेन भेड़ाघाट में भी तैयार कराया जाए. इस काम में उन्होंने मदद करने पर रजामंदी जाहिर की. अपने कामों का जिक्र करते हुए गडकरी ने कहा कि देशभर में सड़कों का जाल बिछ रहा है.
अब गोवा से लेकर मुंबई, नागपुर, पुणे दिल्ली और देश के अन्य शहरों में जाना बेहद आसान हो गया है. सफर के घंटों में भी काफी कमी आ गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सांसदों की तरफ से रखे गए प्रस्ताव को हरी झंडी देते हुए गडकरी ने विभाग में पैसों की कमी नहीं होने का दावा किया. उन्होंने साफ किया कि उनके कार्यकाल के दौरान मध्य प्रदेश में छह लाख करोड़ के काम पूरे हों. प्रस्तावित प्रदेश की सबसे लंबी रिंग रोड निर्माण की निगरानी के लिए केंद्रीय मंत्री ने एक स्वतंत्र डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन करने पर भी जोर दिया.
जबलपुर के विकास में हर संभव मदद का भरोसा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ने के लिए केबल कार रोपवे का एलान किया. उन्होंने जबलपुर के विकास में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. लोगों की सुविधा के लिए उन्होंने घोषणा की कि नागपुर में चलने वाली मेट्रो ट्रेन को जबलपुर से भी जोड़ा जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में हुआ. इसस पहले कार्यक्रम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब 5 करोड़ की सड़क के लिए भी तरसना पड़ता था लेकिन अब 1 घंटे में ही 5000 करोड़ की सौगात मिल रही है. असंभव अब संभव हो रहा है. उन्होंने जबलपुर में बननेवाली रिंग रोड को सर्वांगीण विकास की गारंटी बताया.