Ujjain News: उज्जैन में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शहरवासियों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. गडकरी कल 534 किलोमीटर लंबे सड़क के जाल की नींव रखने वाले हैं. इस शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे. यह सौगात उज्जैन संभाग के विकास की गति बढ़ाने में बेहद सहायक होने वाली है.
नितिन गडकरी करेंगे शिलान्यास
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 6247 करोड़ की लागत से बनने वाली 534 किलोमीटर की विभिन्न 11 सड़कों का शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, शिवराज सरकार में मंत्री गोपाल भार्गव, मोहन यादव, यशोधरा राजे सिंधिया सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल होने वाले हैं. उज्जैन के इतिहास में सड़कों के जाल का सबसे बड़ा शिलान्यास है. अभी तक एक साथ इतनी बड़ी राशि का शिलान्यास उज्जैन में नहीं हुआ. उद्घाटन कार्यक्रम मकोड़ियाआम चौराहा उज्जैन में आयोजित किया गया है.
ये शहर आपस में जुड़ेंगे
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इस सड़कों के जाल से उज्जैन, देवास, सुसनेर, आगर, गरोठ सहित उज्जैन संभाग के कई जिले तहसील स्तर के बड़े शहर आपस में जुड़ जाएंगे, जिससे रोजगार के साधन बढ़ेंगे. सड़कों का जाल बिछाने के बाद उद्योग, वेयरहाउसिंग सहित कई नए व्यवसाय और कारखानों को स्थापित होंगे. बड़े उद्योग के लिए सड़कों का जाल बेहद आवश्यक है. इसके अलावा किसानों की भूमि के दाम भी बढ़ जाएंगे. उज्जैन में 12 साल में होने वाले सिंहस्थ महापर्व के दौरान भी यह सड़कें काफी कारगर साबित होने वाली हैं. इसके अलावा उज्जैन में पर्यटन बढ़ेगा. सड़क मार्ग से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलने जा रही है.
534 किलोमीटर लंबी सड़कों का होगा शिलान्यास
नितिन गडकरी 6247 करोड़ रुपये की लागत की 11 अलग-अलग सड़कों का शिलान्यास करेंगे, इनमें उज्जैन-देवास फोरलेन चौड़ीकरण 992 करोड़ लंबाई 41 किलोमीटर, उज्जैन-झालावाड़ टूलेन पेव्ड शोल्डर के साथ सड़क 498 करोड़ 134 किलोमीटर, उज्जैन-बदनावर फोरलेन 1352 करोड़ 69 किलोमीटर, जीरापुर-सुसनेर मध्य प्रदेश राज्य सीमा तक टूलेन 240 करोड़ 46 किलोमीटर, उज्जैन-गरोंठ पैकेज-1 फोरलेन 1034 करोड़ 42 किलोमीटर, उज्जैन गरोंठ फोरलेन पैकेज-2 998 करोड़ 48 किलोमीटर, उज्जैन-गरोंठ पैकेज-3 952 करोड़ 46 किलमीटर, सीआईआरएफ अन्तर्गत बही-बालागुढ़ा-अंबाव-कनघट्टी-उगरान मार्ग 26 करोड़ 25 किलोमीटर, बरोठा-सेमल्या-चाऊ 36 करोड़ 18 किलोमीटर, भादवा माता-सरवानिया महाराज-जावद-अठाना-चडोल मार्ग 77 करोड़ 48 किलोमीटर, जवासियापंथ-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज 42 करोड़ 17 किलोमीटर शामिल है.
ये भी पढ़ें
MP News: शराबबंदी को लेकर राजगढ़ में बोले Digvijaya Singh, कहा- शिवराज तो दारू सस्ती करना चाहते हैं