Prophet Muhammad Row Protest: पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी में रहे नवीन कुमार जिंदल और नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान का मामला शांत नहीं हो रहा है. शुक्रवार को देशभर के कई शहरों में जमकर बवाल मचा. जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल की गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शन के दौरान कई शहरों में पत्थरबाजी, हिंसा, आगजनी और लाठीचार्ज की घटना हुई. देशभर में पनपे हालात पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का बड़ा बयान सामने आया है.
'जुमे को भड़की हिंसा के पीछे पाकिस्तान का हाथ'
पटेल ने कहा, "जुमे की नमाज के बाद अलग-अलग शहरों में भड़के दंगा के पीछे पाकिस्तान का हाथ है." उन्होंने कहा कि कुछ देश भारत की बढ़ती लोकप्रियता और प्रतिष्ठा को देख जल रहे हैं. यही वजह है कि धर्म के नाम पर कुछ उन्मादियों का उपयोग कर घटनाएं हो रही है. जबलपुर में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि ऐसी तमाम घटनाओं पर समाज को सजग होना होगा. उन्होंने माना कि सरकार के सामने भी चिंताजनक हालात है.
मंत्री प्रह्लाद पटेल ने सोनिया गांधी को दी नसीहत
साफ है कि सर्वधर्म सद्भाव के साथ देश की एकता अखंडता को बिगाड़ने के लिए ऐसे प्रयास लगातार होते रहेंगे. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री पटेल मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और आम आदमी पार्टी की दस्तक पर कहा कि मुझे ऐसे लोगों पर कुछ नहीं बोलना. नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी पर बढ़ता ईडी का शिकंजा और कांग्रेसियों के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस सांसदों का प्रस्तावित प्रदर्शन जांच से बचने की ढाल है. केंद्रीय मंत्री ने नसीहत दी कि मामले में सोनिया गांधी को पार्टी को ढाल नहीं बनाना चाहिए क्योंकि अगर कुछ गलत नहीं होगा तो उन्हें भी कुछ नहीं होगा.