MP News : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) रविवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल और सीहोर शहर के दौरे पर हैं. वह सीहोर में महिला मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल हुईं. मंत्री ईरानी राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से भी मुलाकात करेंगी. सीहोर में बीजेपी राष्ट्रीय महिला मोर्चा का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. शिविर में देशभर से महिला मोर्चा से जुड़े महिला पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष शामिल हुए हैं. 

 

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बीजेपी महिला मोर्चा की 37 राज्यों की महिला पदाधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है जिसका आज समापन है. इसमें मुख्य वक्ताओं के रूप में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित बीजेपी के बड़े पदाधिकारी शामिल हुए.

 


 

सीएम हाउस में चल रही बैठक

वहीं, सीएम हाउस में रविवार सुबह से ही बैठकों का दौर जारी है. पेयजल की स्थिति को लेकर सीएम शिवराज बैठक ले रहे हैं. पीएचई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पेयजल की जानकारी ले रहे हैं. जल संकट वाले क्षेत्रों में समुचित जल व्यवस्था पर चर्चा रिपोर्ट ले रहे हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भोपाल के अधिकारी जुड़े हैं. सीएम शिवराज आज राज्यपाल मंगूभाई पटेल से राजभवन में मुलाकात करेंगे. एससी-एसटी से जुड़ी योजनाओं को लेकर सीएम राज्यपाल को जानकारी देंगे. वे महाकाल कॉरिडर और स्टार्टअप योजना को लेकर भी चर्चा करेंगे.