MP Urban Body Election: इन्दौर में नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के बाद विधानसभा क्रमांक 2 के वार्ड 22 में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओ के बीच जमकर विवाद हुआ. मतदान नहीं करनें देने को लेकर वार्ड में शुरू हुआ विवाद शाम तक धरने तक जा पहुंचा. दरअसल जानकारी के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो इसे लेकर पुलिस ने वार्ड 22 के पार्षद प्रत्याशी राजू भदौरिया को हीरा नगर थाने के बिठाकर रखा गया था. वहीं 1 घण्टे बाद उन्हें छोड़ दिया गय. इसके पहले कुछ महिलाओं ने पुलिस से शिकायत कर आरोप लगाया था कि बीजेपी पार्षद प्रत्याशी चंदू शिंदे द्वारा उनके साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है. 


बीजेपी प्रत्याशी को दिखाई गई चप्पल
वहीं पूरा विवाद उस वक्त बढ़ गया जब मतदान समाप्ति के बाद बीजेपी प्रत्याशी अपनी कार में सवार होकर जाने लगे. कुछ महिलाओं ने उन्हें चप्पल दिखाई ओर कार को घेर लिया. मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस और राजू भदौरिया के समर्थकों ने चंदू शिंदे के खिलाफ नारेबाजी की थी. कांग्रेस के समर्थकों का आरोप है कि चंदू शिंदे के ही कहने पर राजू भदौरिया को पुलिस ने एक घण्टे तक थाने में बिठाया था. इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस हीरा नगर थाने के पास एकत्रित होकर आमने - सामने होकर जमकर नारेबाजी करने लगे. वहीं भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.


दोनों पार्टी के समर्थक धरने पर बैठे
फिलहाल दोनों ही पार्टीयों के समर्थक आमने सामने धरने पर बैठ गए. वहीं पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को भी बुलाया है. बताया ये भी जा रहा जिस स्थान पर आमने सामने की स्थिति बनी हुई है. उस स्थान से करीब 4 वार्डो की सीमा लगती है. फिलहाल पुलिस और प्रशासन, दोनों ही दलों के नेताओ को समझाइश देने की कोशिश कर रही है. फिलहाल अब मामला शांत है और स्थिति भी नियंत्रण में है.


यह भी पढ़ें:


Jabalpur News: विस्टाडोम कोच में बैठकर लीजिए भोपाल-जबलपुर के बीच प्रकृति का आनंद, जानें इस कोच की खासियत


Jabalpur News: जबलपुर में दूल्हे ने निभाया नागरिक होने का धर्म, वोट देने के बाद छत्तीसगढ़ रवाना हुई बारात