MP Nagriya Nikay Chunav: नगरीय निकाय चुनाव के लिए 46 निकायों में मतदान आज, 30 सितंबर को होगा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
मध्य प्रदेश में आज नगरीय निकाय के चुनाव हो रहे हैं. राज्य के 46 निकायों में वोट डाले जा रहे हैं. कई जगह बागियों ने पार्टी का गणित बिगाड़ दिया है. 30 सितंबर को उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.
![MP Nagriya Nikay Chunav: नगरीय निकाय चुनाव के लिए 46 निकायों में मतदान आज, 30 सितंबर को होगा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला MP News Urban body elections are being held in Madhya Pradesh today in 46 bodies ANN MP Nagriya Nikay Chunav: नगरीय निकाय चुनाव के लिए 46 निकायों में मतदान आज, 30 सितंबर को होगा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/2f09a89c7398dabba1a973a6b514bb5f1664261178490449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Nagriya Nikay Chunav 2022: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय के चुनाव के लिए मतदान आज मंगलवार को हो रहा है. महाकौशल के 16 सहित राज्य के 46 निकायों में शहर सरकार बनाने के लिए वोट डाले जाएंगे. कई जगह बागियों में पार्टियों का गणित बिगाड़ रखा है. बीजेपी-कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी, बीएसपी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इन सभी निकायों का परिणाम 30 सितंबर को आएगा.
त्रिकोणीय बना मामला
मध्य प्रदेश के कुल 814 वार्डों के लिए आज मंगलवार को मतदान हो रहा है. इसमें महाकोशल के 269 और शहडोल संभाग के 129 वार्ड भी शामिल हैं. महाकौशल के 5 जिलों मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा के 16 निकायों के 269 वार्डों में पार्षद पद के लिए कुल 1023 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है, लेकिन बागियों के साथ आम आदमी पार्टी, बसपा और गोंडवाना के प्रत्याशियों ने कई जगहों पर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.
MP School Bus Accident: सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुई 40 बच्चों को ले जा रही स्कूल बस, एक छात्र की मौत
इतने प्रत्याशी हैं मैदान में
बालाघाट के बैहर तथा मलाजखंड के 29 वार्डों के लिए कुल 60 प्रत्याशी मैदान में हैं. बैहर में आम आदमी पार्टी भी मैदान में है. यहां एक प्रत्याशी निर्विरोध जीता है. मंडला के बिछिया, बम्हनी, नैनपुर, निवास तथा मंडला निकाय क्षेत्र के 84 वार्डों के लिए कुल 354 प्रत्याशी मैदान में हैं. सर्वाधिक 127 उम्मीदवार मैदान में है. डिंडौरी जिले के शहपुरा और डिंडोरी के 15-15 वार्डों में 72-72 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे है. सिवनी जिले के लखनादौन के 15 वार्डों में 63 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है.
शहडोल संभाग में अनूपपुर के बरगवां, बिजुरी और कोतमा के 45 वार्डों में कुल 245 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन तीनों निकाय क्षेत्रों में बीजेपी के बागी भी मुकाबले में ताल ठोक रहे है. उमरिया के पाली के 15 वार्डों में कुल 71 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे है. इसमें एक किन्नर प्रत्याशी सहित बीजेपी के 4 बागी और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भी मैदान में है. शहडोल के बुढ़ार, जयसिंहनगर तथा शहडोल के 69 वार्डों में कुल 409 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है. विंध्य के सिंगरौली जिले के सरई और बरगवां के 30 वार्डों में कुल 246 प्रत्याशी मैदान में है. सरई में बसपा तो बरगवां में आम आदमी पार्टी भी मैदान में अच्छी स्थिति में है.
छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा बागी
छिंदवाड़ा जिले के 6 निकायों सौंसर, मोहगांव, पांढुर्ना, जुन्नारदेव, हर्रई और दमुआ के 111 वाडों में कुल 402 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है. कांग्रेस-बीजेपी के 50 से अधिक बागियों सहित आम आदमी पार्टी, बीएसपी और गोंडवाना की मौजूदगी ने चुनावी रण को रोचक बना दिया है. बीजेपी के सर्वाधिक 33 बागी चुनाव मैदान में है. कांग्रेस के भी लगभग इतने ही बागी है. बीजेपी बागियों को निष्कासित कर चुकी है, लेकिन कांग्रेस ने बागियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)