MP Urban Body Election 2022: सिंगरौली में नगर निगम चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, इतने बूथ संवेदनशील घोषित
MP News: सिंगरौली में महापौर पद के लिए 12 और पार्षद पद के लिए 258 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 6 जुलाई को सभी 45 वार्डों में मतदान होगा. शहर सरकार बनाने के लिए 2 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे.
![MP Urban Body Election 2022: सिंगरौली में नगर निगम चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, इतने बूथ संवेदनशील घोषित MP News urban body elections Voting in Singrauli is tomorrow ANN MP Urban Body Election 2022: सिंगरौली में नगर निगम चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, इतने बूथ संवेदनशील घोषित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/dd6b9d31f4a9eff709981cfbc794f7f41657010166_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिंगरौली: मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Election 2022) के प्रचार का शोर थम गया है. सिंगरौली नगर निगम (Singrauli Municipal Corporation) चुनाव में महापौर और पार्षद चुनने के लिए 6 जुलाई को सभी 45 वार्डों में मतदान होगा. मतदान के लिए प्रत्येक वार्ड में कई मतदान केंद्र बनाए गए हैं. शहरी क्षेत्र की सीमा में बनाए गए 240 केंद्रों पर मतदान कराने के लिए मतदान दल मंगलवार को रवाना होंगे. मतदानकर्मियों की रवानगी पॉलिटेक्निक कॉलेज पचौर से होगी. सिंगरौली में शहर सरकार बनाने के लिए 2 लाख से अधिक मतदाता बुधवार को मतदान करेंगे.
किस पद के लिए कितने प्रत्याशी
जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक महापौर और पार्षदों का चुनाव इवीएम मशीन के जरिए कराया जाएगा. प्रत्येक केंद्र के लिए इवीएम आवंटित करने सहित अन्य सभी तैयारियां कर ली गई हैं. गौरतलब है कि महापौर पद के लिए 12 और पार्षद पद के लिए 258 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
सिंगरौली में मेयर पद के चुनाव में प्रत्याशी कौन है
-बीजेपी से चंद्र प्रताप सिंह विश्वकर्मा
-कांग्रेस से अरविंद कुमार सिंह चंदेल
-आम आदमी पार्टी से रानी अग्रवाल
-शिवसेना से भास्कर मिश्रा
-जनता दल यू से तेज प्रताप सिंह
-समाजवादी पार्टी से विनय कुमार यादव
-बहुजन समाज पार्टी से बंश रूप शाह
-भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी से पुष्पेंद्र गुप्ता
-जन अधिकार पार्टी से लालबाबू कुशवाहा
-ओम प्रकाश शाह निर्दलीय प्रत्याशी
-धर्मेंद्र कुमार निर्दलीय प्रत्याशी
-भगवान प्रसाद निर्दलीय प्रत्याशी
आधे से अधिक केंद्र संवेदनशील
निगम चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के मद्देनजर आधे से अधिक मतदान केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. इन केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम होंगे. मतदान के दौरान संवेदनशील केंद्रों में पुलिस की विशेष सुरक्षा टीम तैनात की जाएगी. इसके साथ ही मोबाइल पुलिस भी सेक्टर भ्रमण पर रहेगी. पंचायत चुनाव की तुलना में निकाय चुनाव में पुलिस की सुरक्षा ज्यादा सख्त होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)