MP News: पंचायत चुनाव के बाद नगरीय निकाय के हो सकते हैं इलेक्शन, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिए संकेत
नगरीय विकास मंत्री और बीजेपी कोर ग्रुप के सदस्य भूपेंद्र सिंह के मुताबिक पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी तैयार है. उन्होंने कहा कि पार्टी के बूथ स्तर तक कार्यकर्ता हैं.
MP News: मध्य्प्रदेश में पंचायत चुनाव के एलान के बाद अब नगरीय निकायों के चुनावों पर निगाहें टिकी हैं. हालांकि अभी तक इसकी तारीखों का अभी तक एलान नही हुआ है. इस बीच आज नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि पंचायत चुनाव के बाद नगरीय निकायों के चुनाव हो सकते हैं. अगस्त माह के पहले हफ्ते में चुनाव सम्पन्न हो जाएंगे.
नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज भोपाल में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की घोषणा करेगा, लेकिन ऐसी संभावना है कि जुलाई में पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद नगरीय निकायों के चुनाव कराए जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि अगस्त फर्स्ट वीक में चुनाव हो जाएंगे.
'चुनाव के लिए बीजेपी तैयार'
नगरीय विकास मंत्री और बीजेपी कोर ग्रुप के सदस्य भूपेंद्र सिंह के मुताबिक पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी तैयार है. उन्होंने कहा कि पार्टी की बूथ स्तर तक कार्यकर्ता हैं. पंचायत चुनाव में हमारी कोशिश है बीजेपी समर्थित प्रत्याशी चुनाव जीतें. इसके लिए समन्वय भी बनाया जा रहा है.
नगरीय निकायों के अध्यक्ष पद का आरक्षण 31 मई को
नगरीय निकायों के आगामी सामान्य निर्वाचन में अध्यक्ष के पदों के लिए संशोधित आरक्षण की कार्यवाही रवींद्र भवन भोपाल में 31 मई 2022 को की जाएगी. बता दें कि नगरीय निकायों में सिर्फ महापौर पद के चुनाव सीधे जनता के जरिये होगा, बाकी नगरपालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष पद का चुनाव पार्षद करेंगे.
ये भी पढ़ें