FBI Team in Indore: दुनिया के सबसे मजबूत देशों में शुमार अमेरिका की सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी FBI के लीगल टीम के दो अधिकारी ने इंदौर का दौरा किया. अपने इस दौरे पर उन्होंने इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण मिश्र से भी मुलाकात की. इस मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा हुई वहीं अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI की टीम ने इंदौर पुलिस को धन्यवाद भी दिया.


दरअसल, इंदौर पुलिस को कुछ महीने पहले एक बड़ी सफलता हाथ लगी थी और पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए ऑनलाइन जालसाजी के मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की थी. इस पूछताछ में पता चला था कि ठगों ने तकनीक का गलत इस्तेमाल कर अमेरिकी नागरिकों खासकर सीनियर सिटीजन्स से करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.


इंदौर पुलिस ने FBI को दी थी पूरी जानकारी
इंदौर में हुए धोखाधड़ी के इस मामले के खुलासे के बाद इंदौर पुलिस ने अमेरिकन पुलिस और एफबीआई से संपर्क कर उन्हें पूरी जानकारी दी थी. वहीं वहां रहने वाले कई नागरिकों की राशि भी वापस दिलवाई साथ ही ऑनलाइन फ्र्रॉड ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा था.


FBI की टीम ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात
वहीं इस मामले के खुलासे होने के बाद इंदौर पुलिस और एफबीआई के टीमो में लगातार संपर्क बना रहा. जिसके बाद ऑनलाइन ठगी के इन्वेस्टिगेशन को लेकर एफबीआई की लीगल टीम के अधिकारियों ने इंदौर पुलिस कमिश्नर के साथ शुक्रवार को उनके ऑफिस पहुंचकर मीटिंग कर ठगी के इस मामले में विस्तार से एक घण्टे तक चर्चा की.


ऐसे करते थे ठगी
वहीं एफबीआई के साथ हुई चर्चा को लेकर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण मिश्र ने बताया कि इंदौर पुलिस को बीते साल एक शिकायत मिली थी कि कुछ लोगो द्वारा बड़े पैमाने पर ठगी की जा रही है. जिसके बाद इन्वेस्टिगेशन में पुलिस को पता चला था कि इंदौर का फ्रॉड गिरोह विदेश में बैठे लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है. आरोपियों द्वारा विदेशी सोशल सिक्योरिटी नम्बर के आधार पर स्थानीय लोगो को सॉफ्टवेयर और तकनीक के इस्तेमाल के जरिए भरोसा दिलाया जाता था कि वो उनके देश के ही नागरिक है.


इसके बाद वो कॉल स्प्यूटिंग का सहारा लेकर लोगो के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते  थे. ऐसी गैंग का खुलासा 06 माह पुर्व इंदौर पुलिस द्वारा किया गया था. जिसमे अधिकतर पीड़ित अमेरिका के निवासी थे.  वही इस मामले में खास बात ये रही कि इसमें अमेरिका से कोई शिकायतकर्ता नहीं था और पुलिस ने जानकारी जुटाकर कार्रवाई की थी.


बता दें कि एक घण्टे तक चली कमिशनर ऑफ पुलिस और एफबीआई के बीच मीटिंग के दौरान गिरोह के फ्रॉड करने के तरीकों सहित अन्य कानूनी पहलुओं पर चर्चा की जानकारी सामने आई है. जिसके बाद एफबीआई की लीगल टीम के हेड ने इंदौर पुलिस को धन्यवाद कहते हुए इन्दौर पुलिस का आभार भी माना.


यह भी पढ़ें:


MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा में सोलर प्लांट में लगी आग, करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका


MP News: इंदौर के एयरपोर्ट पर बनेगा नया एटीसी टॉवर, जानिए कितनी हो सकती है ऊंचाई