पन्ना: उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी में हुए बस हादसे (Bus Accident) में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) जिले के 26 लोगों की मौत हो गई. मृतकों के शव खजुराहो लाए जाएंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) घटनास्थल पर खुद मौजूद हैं. वहीं, मृतक यात्रियों के गांवों में शोक का माहौल है. सरकार जहां सम्मानजनक तरीके से मृतकों के शवों को लाने का प्रयास कर रही है. मृतकों के गांवों में ग्रामीण इकट्ठा होने लगे हैं. मृतकों के परिजन संपूर्ण जानकारी और शव का इंतजार कर रहे हैं.


पन्ना जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है. एसपी धर्मराज मीणा, कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा स्वयं कंट्रोल रूम में मौजूद हैं और शवों को गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं. खजुराहो से हर गांव के अलग-अलग विशेष वाहन से इन शवों को भेजा जाएगा. सबसे ज्यादा 8 व्यक्तियों की मौत साटा बुध सिंह गांव से हुई है.


उत्तराखंड हादसे में जान गंवाने वाले अवधेश पांडे के भाई ने बताया, ''हमारे भाई-भाभी, बहन और जीजा जी की मौत उत्तराखंड में हो गई है. मेरे भाई अवधेश पांडे और भाभी शकुंतला पांडे बद्रीनाथ दर्शन के लिए गए थे. टीवी के माध्यम से जानकारी मिलते ही हम परेशान हैं. प्रशासन और सही जानकारी दें और हमारे परिजनों के शव सम्मानजनक तरीके से लाए ,यही उम्मीद करते हैं.''


यह भी पढ़ें- Uttarkashi Bus Accident: बस हादसे में 26 की मौत, राहत और बचाव का समाप्त, घायलों से मिले CM शिवराज सिंह चौहान


सीएम चौहान ने शवों को ले जाने के लिए मांगा सेना का विमान


बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उत्तराखंड पहुंच घायलों से मुलाकात की और शवों को उनके परिजनों तक पहुंचाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अनुरोध किया है कि वह सेना का विमान उपलब्ध कराए ताकि इस काम में देरी से बचा जा सके. सीएम चौहान ने मृतकों और घायलों के परिजनों को मुआवजा राशि देने की भी घोषणा की है. मध्य प्रदेश सरकार मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देगी.


यह भी पढ़ें- Uttarkashi Bus Accident: पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे का किया एलान