MP Politics: अब बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी कमलनाथ को चुनौती, कहा- 'मेरे खिलाफ एक भी...'
MP News: मध्य प्रदेश में साल के अंतिम महीनों में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने कमर कस ली है.
VD Sharma Challenges Kamal Nath: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनावी साल में नेता अपने कद काठी के नेताओं पर आरोप प्रत्यारोप लगाने के साथ ही उनसे सवाल जवाब कर रहे हैं. बीते दो महीने से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) से डेढ़ साल तक कांग्रेस (Congress) की सरकार के शासन काल को लेकर सवाल जवाब कर रहे थे, लेकिन बीते कुछ दिनों से सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ के सवाल जवाब पर विराम सा लग गया है.
अब कमलनाथ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (V.D. Sharma) के बीच सवाल जवाब और आरोप-पत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. आए दिन बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा कमलनाथ से सवाल जवाब कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में साल के अंतिम महीनों में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने कमर कस ली है. कांग्रेस की और से जहां 77 वर्षीय पूर्व सीएम कमलनाथ पूरी तरह से सक्रिय हैं .
अब सिख दंगों पर जुबानी जंग
वहीं दिग्विजय सिंह भी कांग्रेस की कमजोर सीटों पर सक्रियता बनाए हुए हैं. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कमजोर सीटों पर जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के साथ ही उन्हें जीत का मंत्र दे रहे हैं. साथ ही इस चुनावी साल में नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप और सवाल जवाब का दौर भी जारी है. मध्य प्रदेश में चुनावी साल में एक-एक कर पुराने मुद्दों की एंट्री होती जा रही है. अब मध्य प्रदेश की सियासत में साल 1984 में हुए सिख दंगों की एंट्री हो गई है.
सिख दंगों को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर सवाल दागे थे, इन सवालों पर पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने भी पलटवार किया. कमलनाथ के पलटवार के बाद फिर से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है. वीडी शर्मा ने राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को चुनौती दी है. वीडी शर्मा ने कहा है कि मेरे खिलाफ एक भी सबूत लाकर बताएं. मैं सामान्य परिवार से हूं, किसान का बेटा हूं, आप छिंदवाड़ा के गरीब आदिवासियों का हक मारकर अरबपति बने हैं.
'काले कारनामों पर पर्दा डाल रहे वीडी'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि देश जानता है कि कमलनाथ की 1984 के दंगों में क्या भूमिका थी. प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि मैं आपको तब तक नहीं छोडूंगा, जब तक आप उस आरोप के लिए जेल की सलाखों के पीछे नहीं पहुंच जाओगे. किसी भ्रम में मत रहना. वीडी ने कहा कि कमलनाथ जिम्मेदार आदमी हैं उन्हें सोच समझकर ही बोलना चाहिए. विष्णुदत्त शर्मा के बयानों पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा था कि वीडी शर्मा अपने काले कारनामों पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं.
मीडिया को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा था "वीडी शर्मा अपने काले कारनामों को दबाने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. सिख दंगों में मेरे खिलाफ कोई भी एफआईआर फाइल नहीं हुई. मेरे 45 सालों के राजनीतिक जीवन में आज तक किसी ने मुझ पर उंगली नहीं उठाई. मेरे मुख्य मंत्रित्व कार्यकाल में मैं सभी को सम्मानपूर्वक समय देता था, सभी के काम करता था. कुछ लोग मेरे पास केवल ट्रांसफर, पोस्टिंग के लिए आते थे, तो उन्हें मैं जरुर चलो चलो कह देता था."