MP News: सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मुंह पर कपड़ा बांधकर कुछ युवकों ने हिंदू मंदिर को निशाना बनाया. मंदिर में घुसे नकाबपोशों को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने मंदिर में तोड़फोड़ करने वालों को रोकने का प्रयास किया. रोके जाने से नाराज युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में तीन लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान अनुज जड़िया, बाबू जड़िया और चीकू के तौर पर हुई. इलाज के लिए घायलों को अस्पताल ले जाया गया. धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की खबर से तनाव फैल गया. विरोध में लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया.
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की भीड़ भी इकट्ठा हो गई. उन्होंने जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जैन समाज के युवकों ने घटना को अंजाम दिया. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दोषियों पर नामजद एफआईआर कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन को हटाने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने सागर विधायक शैलेंद्र जैन के खिलाफ भी नारे लगाये. शनिवार को घटना के विरोध में सर्राफा बाजार बंद रहा. प्रदर्शन की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
कार्रवाई के आश्वासन पर माने प्रदर्शनकारी
उन्होंने नाराज लोगों को समझाइश देकर शांत कराने की कोशिश की. प्रदर्शनकारी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. काफी देर तक मान मनौव्वल के बाद प्रदर्शनकारी मान गए. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने धरना समाप्त कर दिया. एडीशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने कहा कि अब पूरा मामला शांत हो गया है. अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है. पुलिस ने मंदिर में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. लापरवाही बरतने पर दो पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया गया है. घटना की जांच की जा रही है.
विनोद आर्य की रिपोर्ट
इंदौर: ऑनलाइन गेम्स ने ली जान, आई आई टी बीटेक के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या