Khandwa News: आज़ादी के अमृत महोत्सव को लेकर देशभर से वीडियो-फ़ोटो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश के खंडवा से बीजेपी सांसद  ज्ञानेश्वर पाटील का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें सांसद साहब हाथ में उल्टा तिरंगा थामे हुए फोटो खिंचवाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में उनके साथ प्रदेश की संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर और अन्य विधायक भी दिखाई दे रहे हैं. उल्टा तिरंगा थामने को लेकर सांसद साहब की खूब किरकिरी हो रही है.


रविवार का बताया जा रहा है वीडियो
 प्रदेश की संस्कृति और खंडवा जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान स्वतंत्रता दिवस पर घर-घर  झंडा फहराने के लिए रविवार को घंटा घर के एक स्टॉल पर पहुंचकर 10 झंडे खरीदे. मंत्री ऊषा ठाकुर ने लोगों से भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने घर पर झंडा फहराकर स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले शहीदों को सम्मान देकर राष्ट्रभक्ति का परिचय देने की अपील की. इस दौरान मंत्री के साथ खंडवा बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटील भी मौजूद थे और यह वीडियो तभी का  बताया जा रहा है.



वायरल वीडियो पर सांसद ने दी सफाई
हाथ में उल्टा तिरंगा थामे सांसद साहब का वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. मामले के तूल पकड़ने पर सांसद साहब को खुद आगे आकर सफाई देनी पड़ी है. जब मीडिया इसको लेकर  ज्ञानेश्वर पाटील से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि त्रुटिवश ऐसा हो गया हो. मैंने इस पर ध्यान नहीं दिया मैं आगे से इसको लेकर ध्यान रखूंगा. 


यह भी पढ़ें:


MP Sand Mining Policy: मध्य प्रदेश में नई रेत नीति लाने की तैयारी में शिवराज सरकार, 5 साल के लिए मिलेगा ठेका


Bhind News: धांधली से चुनाव में मिली जीत का किया बखान, BJP नेता का वीडियो वायरल
Indore News: इंदौर का ये मंदिर बना चर्चा का विषय, भक्तों को हो रहे शिव के ज्ञानवापी स्वरूप के दर्शन, जानिए-क्या है खास