MP Panchayat Election 2022: सिंगरौली में वोट के बदले नोट बांटते सरपंच प्रत्याशी का वीडियो वायरल, उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग
MP News: एक वीडियो में देवगवां गांव में सरपंच पद की प्रत्याशी आशा जायसवाल के पति चानक राम जायसवाल ऊर्फ कलेक्टर जायसवाल लोगों को पैसा बांटते नजर आ रहे हैं. उनकी उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग की गई है.
![MP Panchayat Election 2022: सिंगरौली में वोट के बदले नोट बांटते सरपंच प्रत्याशी का वीडियो वायरल, उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग MP News Video of Sarpanch candidate distributing note to voter goes viral in Singrauli ANN MP Panchayat Election 2022: सिंगरौली में वोट के बदले नोट बांटते सरपंच प्रत्याशी का वीडियो वायरल, उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/29/4ec1e0d58f0f0b646ca0f4e59f744ea8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Panchayat Election 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में वोटरों को लुभाने के लिए पैसे के बदले वोट मांगने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो सिंगरौली जिले के देवसर जनपद पंचायत के देवगवां गांव का है. वहां सरपंच पद की प्रत्याशी आशा जायसवाल के पति चानक राम जायसवाल उर्फ कलेक्टर जायसवाल गांव में महिलाओं व पुरुषों को पैसा बांटते हुए नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. गांव के अन्य प्रत्याशियों और वरिष्ठ नागरिकों ने प्रत्याशी की उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग की है.
नोट देकर वोट खरीदने का यह पहला मामला नहीं
दरअसल जिले के देवसर जनपद के 85 ग्राम पंचायतों में 1 जुलाई को मतदान होना है. ऐसे में नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए सरपंच प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को कई प्रकार के प्रलोभन दिए जा रहे हैं. देवगवां गांव में जो हुआ वह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं.
मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों ने की जायसवाल की उम्मीदवारी खत्म करने की मांग
मामला सामने आने के बाद गांव के प्रबुद्ध ग्रामीणों ने इसकी शिकायत निर्वाचन कार्यालय में कर प्रत्याशी आशा जायसवाल की उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग की है. गांव के अन्य प्रत्याशियों ने भी इस कृत्य के खिलाफ आवाज उठाई है. उनकी मांग है कि तत्काल प्रभाव से आरोपी की उम्मीदवारी खत्म करने की जाए. वहीं, निर्वाचन अधिकारियों ने वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही कार्रवाई का भरोसा दिया है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)