Vidisha Road Accident: विदिशा-सागर रोड पर घर में घुसी बारातियों से भरी बस, 5 लोगों की हालत गंभीर
MP News: विदिशा में बरातियों से भरी एक बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक घर में जा घुसी. वहीं इस हादसे में पांच लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं, जिन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
![Vidisha Road Accident: विदिशा-सागर रोड पर घर में घुसी बारातियों से भरी बस, 5 लोगों की हालत गंभीर MP News Vidisha Accident wedding procession full Bus entered Road Side house 5 people Injured ANN Vidisha Road Accident: विदिशा-सागर रोड पर घर में घुसी बारातियों से भरी बस, 5 लोगों की हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/1cb9221aa9cde1bc2bde9131c1f3fa551674200293717489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन प्रदेश में कहीं न कहीं सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें असमय ही कई लोग काल में गाल में समा जा रहे हैं. साथ ही कई लोग घायल हो जा रहे हैं. ऐसा ही एक हादसा शुक्रवार को विदिशा-सागर रोड पर हुआ, यहां बरातियों से भरी एक बस घर में जा घुसी. वहीं इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.
मिली जानकारी के अनुसार विदिशा-सागर रोड पर विदिशा के पास चक्क पाटनी गांव में बीना से होशंगाबाद बारात लेकर जा रही थी. इसी दौरान बस एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में एक घर में घुस गई. वहीं इस दुर्घटना में 5 लोग गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें विदिशा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके साथ ही मौके पर राहत और बचाव दल, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस की टीम पहुंची.
दूसरी गाड़ी से रवाना हुए बराती
बता दें कि हादसा इतना गंभीर था कि बरातियों से भरी बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अफसर, जनप्रतिनिधि व बचाव दल के सदस्य पहुंच गए थे. घायलों को इलाज के लिए विदिशा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज चल रहा है. इधर बारातियों को वैकल्पिक व्यवस्था कर शादी के लिए रवाना कर दिया गया है. वहीं आज ही भिंड में एक शादी के घर में परिजन और रिश्तेदार ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर पास के मैरिज गार्डन में जा रहे थे. इसी समय रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से 40 से अधिक महिला, पुरुष और बच्चे घायल हो गए. जबकि एक महिला और एक बच्चे की इस हादसे में मौत हो गई.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)