MP News: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. इसी बीच अधिक बारिश होने से मध्य प्रदेश की नदी, नाले और डेम ओवर फ्लो चल रहे हैं. वहीं कुछ पर्यटन स्थलों पर प्रकृति का आनंद लेने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. इस समय कई झरने ओवरफ्लो होने से लोग प्रकृति की गोद में नहाने का आनंद भी ले रहे हैं. वहीं कई जगह से नदी डेम झरने में डूबने की खबरें भी आ रही हैं इसके बाद भी लोग का मन नहीं मान रहा है.
नहाते वक्त डूब रहे थे बीजेपी नेता
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन समेत तीन लोग बेतवा नदी में नहाते समय डूबते-डूबते बच गए थे. होमगार्ड की टीम ने कूदकर उनको बचाया था. जिलाध्यक्ष को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है. घटना रंगई घाट बाढ़ वाले गणेश मंदिर की है. होमगार्ड के जवानों ने घंटों प्रयास करने के बाद तीनों को बाहर निकाल लिया था. प्रत्यक्षदर्शी महेश सोनी ने बताया कि गणेशोत्सव के दौरान बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर दिन भर श्रद्धालुओं का जाना लगा रहता है. शाम के समय भगवान गणेश के दर्शनों के लिए बीजेपी जिला अध्यक्ष राकेश जादौन, बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बन्नू और बासौदा के कार्यकर्ता यशपाल सिंह रघुवंशी भी मंदिर पहुंचे थे.
MP News: उज्जैन, देवास, इंदौर में हुई बारिश के बाद फिर बढ़ा शिप्रा नदी का जलस्तर, छोटा पुल डूबा
गार्ड ने बचाई बीजेपी नेताओं की जान
बता दें कि बेतवा पर एक छोटा स्टाप डैम बना हुआ है. वहीं बीजेपी नेताओं ने मंदिर में दर्शन करने के बाद वे नहाने चले गए. नहाते हुए वे घाट से काफी दूर तक चले गए और स्टाप डैम से गिरते पानी के बीच फंस गए और लोगों से मदद की गुहार लगाने लगे. डैम पर लोगों के आने जाने के कारण डैम पर होमगार्ड के जवान मौजूद थे. होमगार्ड के जवानों ने जब बीजेपी नेताओं को डूबते हुए देखा तो उन्होंने कुदकर तीनों की जान बचा ली. बीजेपी नेताओं के हालत गंभीर होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल अभी वह आईसीयू में भर्ती हैं.