MP Local Body Election 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नगरीय निकाय चुनाव (MP Nagar Nikay Election) के लिए प्रचार करने की अजब-गजब तस्वीरें सामने आ रही हैं. विदिशा (Vidisha) में कांग्रेस (Congress) के वार्ड पार्षद के उम्मीदवार (Ward Councilor Candidate) मनोज खींची (Manoj Khinchi) सिर पर हेलमेट (Helmet) पहनकर वोट मांग रहे हैं. उनके इस काम के फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हैं. लेकिन जिसे भी उनके हेलमेट लगाने की वजह का पता चल रहा है वो हैरत में पड़ जा रहा है. 


कांग्रेस उम्मीदवार मनोज खींची यह काम अकेले नहीं कर रहे हैं, उनके समर्थक भी हेलमेट पहन कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मनोज खींची को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी मिली थी. इसके उन्होंने वोट मांगने के लिए यह तरीका अपनाया. मनोज खींची विदिशा नगर पालिका के वार्ड नंबर 18 से कांग्रेस के पार्षद पद के उम्मीदवार हैं.


यह बताई जा रही धमकी की वजह


कांग्रेस ने खींची को तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है. मनोज की पत्नी भी पार्षद रह चुकी हैं. लगातार एक ही परिवार की उम्मीदवारी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वार्डवासियों ने विरोध भी किया था. वहीं वार्ड का समुचित विकास न होने की वजह से भी वार्डवासी उनसे नाराज बताए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें- MP Local Body Election: पीले चावल देकर और मेहंदी लगाकर की जा रही है मतदाताओं से वोट देने की अपील, मध्य प्रदेश में इस तरह जागरूक किए जा रहे हैं मतदाता


इस दौरान किसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली. इसमें मनोज खींची को नसीहत दी गई थी कि वो हेलमेट पहनकर चुनाव प्रचार में आएं नहीं तो वार्ड में उनका स्वागत जूतों और चप्पलों से होगा. अब मनोज और उनके समर्थक जूते पड़ने के डर से हेलमेट पहनकर प्रचार के लिए निकल रहे हैं. मनोज खींची के मुताबिक, सचिन तिवारी नामक युवक ने इस तरह की अभद्र भाषा के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है. उन्होंने इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर उमा शंकर भार्गव से की है.


यह भी पढ़ें- MP Local Body Election: दिग्विजय सिंह का आरोप- 'बीजेपी ने आपराधिक पृष्ठभूमि वालों को दिया टिकट'