जबलपुर: एक तरफ सरकार नल जल योजना के तहत घर-घर पीने का पानी पहुंचाने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ नर्मदा के किनारे बसे जबलपुर के ग्रामीण इलाकों में लोग पीने का पानी खरीद रहे हैं. यहां के आदिवासी गांव में पीने का पानी 100 रुपये प्रति महीने की दर से लोगों को मिल रहा है. ये पानी वो लोग बेच रहे हैं जिनके खेत या घर में नलकूप लगे हैं. स्थानीय विधायक इस समस्या को कई बार विधानसभा में उठा चुके हैं,लेकिन समस्या का समाधान आजतक नहीं हुआ है.


कहां-कहां है पीने के पानी की समस्या


जबलपुर जिले के बरगी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवरी नवीन के लोग 100 रुपये महीने में प्राइवेट किसान के ट्यूबवेल से पानी ले रहे हैं. लेकिन अगर गांव में बिजली न रहे तो फिर पानी नहीं मिलता. गांव के सरपंच रामकुमार सैयाम के मुताबिक गांव में बिजली की समस्या भी है. इसलिए जब बिजली होती है, तब पानी भर लेते हैं. उन्होंने बताया कि प्राइवेट किसान को जो 100 रुपये महीना पानी का बिल चुकाया जाता है, उसमें से 50 रुपये वे अपने पास से देते हैं. गांववालों का भी कहना है कि यदि बिजली नहीं आती है तो कुए का पानी पीते हैं और अन्य उपयोग के लिए भी उसी से पानी लेते हैं. लोगों का कहना है कि यह व्यवस्था उन्होंने आपसी रजामंदी से की है, जिससे लोगों को पीने के पानी के संकट से निजात मिल सके.


क्या कहना है गांव के सरपंच का


सैयाम ने बताया, "हमारी ग्राम पंचायत के दो-तीन गांव में पानी की समस्या है. आसपास के इलाकों में भी इस तरह की समस्या है. हमने अपनी ग्राम पंचायत में यह व्यवस्था कर रखी है जिससे प्राइवेट नलकूप से पानी लेते हैं. अपने गांव टिनहेता में 50 रुपये प्रति घर से लेकर और 50 रुपये अपने पास से मिलाकर 100 प्राइवेट नलकूप वाले को देते हैं और लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराते हैं."


गौरतलब है कि बरगी विधानसभा के चरगवां इलाके में पानी का गंभीर संकट है. सरकारी नलकूप सूख जाने के कारण यहां अनेक गांवों में पानी का संकट है. यहां के कांग्रेस विधायक संजय यादव भी कई बार विधानसभा में पानी की समस्या को उठा चुके हैं.


यह भी पढ़ें


MP Corona Vaccination: उन जिलों में ज्यादा मिल रहे हैं कोरोना केस, जहां वैक्सिनेशन है कम, इन जिलों में इतने लोगों को लगा टीका


MP Police Constable Recruitment: दो कैंडिडेटों की मौत के बाद पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का फिजिकल टेस्ट टला, अब इस तारीख के बाद होगा